मंत्री शुक्ल ने रीवा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में किया रोटाब्लेटर मशीन का अनावरण
अब हो सकेगी जटिल एंजियोप्लास्टी
भोपाल
जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के हृदय रोग विभाग में नवीन स्थापित रोटाब्लेटर मशीन का अनावरण किया। रोटाब्लेटर मशीन स्थापित हो जाने से अब हृदय रोगों का आसानी से उपचार हो सकेगा। जटिल एंजियोप्लास्टी में यह मशीन सहायक होगी। मंत्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा ही नहीं पूरे विंध्य क्षेत्र में उत्कृष्ट उपचार सुविधाओं का केन्द्र बन गया है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में शीघ्र ही आई-वस मशीन की भी स्थापना होगी। इसका भी लाभ हृदय रोगियों को मिलेगा।
सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि हृदय की जिन नसों में कैल्शियम का अधिक जमाव होने के कारण सामान्य एंजियोप्लास्टी कर पाना संभव नहीं होता है उनमें रोटाब्लेटर मशीन की सहायता से कैल्शियम हटाकर सरलता से एंजियोप्लास्टी की जा सकेगी। इससे हृदय रोगियों को बाईपास सर्जरी कराने की आवश्यकता नहीं होगी।