September 25, 2024

राजस्थान होगा अब 53 जिलों का राज्य : गहलोत सरकार ने की तीन नए जिले बनाने की घोषणा

0

जयपुर
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। गहलोत सरकार ने राजस्थान में 3 नए जिले बनाने की घोषणा की है। मालपुरा ,सुजानगढ़ ,कुचामन सिटी को जिला बनाया जाएगा। जिसके चलते राजस्थान में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है की जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे।

1. मालपुरा

2. सुजानगढ़

3. कुचामन सिटी

अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हमने जो फैसले किए वो शानदार थे। इन्हीं फैसलों को हर राज्य सरकार अपना रही है… राजस्थान वो राज्य है जिसपर हमें गर्व होना चाहिए… इस बार जनता भी समझ चुकी है कि हमारी नीति और नीयत एक है। इनका (भाजपा) चाल, चलन और चेहरा बदलता रहता है।"

आपको बता दे की 4 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिलों का गठन किया था। जिसमे 19 नए जिलों- अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा

जिन तीन नए संभागों का गठन किया उनके नाम इस प्रकार है –
जिन तीन नए संभागों का गठन किया गया उनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *