September 25, 2024

आज से इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्ससप्रेस अकोदिया में भी रुकेगी

0

इंदौर

यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनों का अकोदिया और एक ट्रेन का कालीसिंध स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया हैं। प्रायोगिग रूप से छह माह के लिए ठहराव शुरू किया गया हैं। इससे इन स्टेशनों से जुड़े लोगों का आवागमन आसान हो सकेगा। लंबे समय से ट्रॉनों के ठहराव देनी की मांग की जा रही थी।

आज से अकोदिया पर ठहराव

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्रारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर से चलने वाली तीन ट्रेनों के ठहराव दो स्टेशनों पर छह माह के लिए शुरू किये गए हैं। गाड़ी संख्या 22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्ससप्रेस 7 अक्टूबर से अकोदिया स्टेशन पर ठहराव देकर चलेगी। 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस का रात 9.35 बजे और 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस का आगमन सुबह 6.57 बजे होगा।

एक मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी

वही 19323/19324 डॉ. अम्बेडकर नगर- भोपाल – डॉ. अम्बेकडकर नगर एक्स‍प्रेस 8 अक्टूबर से अकोदिया स्टेशन पर ठहराव देगी। डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस सुबह 8.37 बजे पहुंचेगी। वही भोपाल -डॉ. अम्बेडकर नगर एक्स‍प्रेस शाम 6.38 बजे रुकेगी। दोनों ट्रेन एक मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी। इस दौरान स्टेशन से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे और उतर सकेंगे। यात्रियों के लिए यह सुविधा फिलहाल छह माह के लिए शुरू की गई हैं।

कालीसिंध स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर -सिवनी- इंदौर एक्सवप्रेस का 7 अक्टूलबर से कालीसिंध स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया। 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस दोपहर 3.17 बजे कालीसिंध स्टेशन पर पहुँचेगी। वही 19344 सिवनी-इंदौर एक्सप्रेस सुबह 10.17 बजे कालीसिंध स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव देकर रवाना होगी। कालीसिंध से भोपाल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, सिवनी तक कि यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed