September 25, 2024

हमास आतंकियों ने की रॉकेट की बारिश, इजरायल ने किया जंग का ऐलान

0

तेल अवीव
 हमास के आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोला है। इजरायली रक्षा बल ने आतंकियों के घुसने की पुष्टि की है। इसके अलावा इजरायल पर रॉकेट बरसाए गए। रॉकेट की बौछार में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कम से कम तीन लोग घायल हो गए। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इजराइली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फलस्तीनी उग्रवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का आदेश दिया गया है।

फलस्तीनी उग्रवादियों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी से इजराइल में दर्जनों रॉकेट दागे थे, जिसके कुछ घंटों बाद घुसपैठ होने की जानकारी दी गई है। हमास ने बताया कि उसकी सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ ने शनिवार शाम तक एक अहम घोषणा करने की योजना बनाई है। दीफ ने एक रिकॉर्डेड संदेश जारी किया और इसे ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म नाम दिया गया। इसमें कहा गया कि 5000 रॉकेटों के साथ दुश्मन के ठिकानों हवाई अड्डों और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

कब हुआ हमला

गाजा के करीब रहने वाले इजरायलियों को चेतावनी दी गई है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक रॉकेट के कारण इजरायल के कई हिस्सों में सायरन बजे। भारतीय समय के मुताबिक शनिवार की सुबह 9 बजे हमला शुरू हुआ। स्थानीय समय के मुताबिक 6.30 बज रहे थे और ज्यादातर इजरायली इस दौरान सोए हुए थे। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि पीएम और रक्षा मंत्री तेल अवीव में रक्षा बलों के मुख्यालय में सुरक्षा का मूल्यांकन कर रहे हैं।

भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
हमले के बाद इजरायल की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, 'एक घंटे पहले हमास के आतंकी संगठन ने हमला किया। उन्होंने रॉकेट दागे और इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की। इजरायली डिफेंस फोर्स नागरिकों की रक्षा करेगी और हमास के आतंकी संगठन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।' सेना ने कहा है कि वह गाजा पट्टी में आतंकियों को निशाना बना रही है और जंग के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed