September 27, 2024

संताल परगना में धान की कमी, मॉरीशस नहीं भेजा जा सका 14 हजार क्विंटल चावल

0

देवघर

खाद्य आपूर्ति मंत्रालय द्वारा संताल परगना के सभी जिलों से मॉरीशस भेजने के लिए 14 हजार क्विंटल चावल एफसीआइ के माध्यम से मांगा गया था, लेकिन संताल परगना के किसी भी जिले से चावल उपलब्ध नहीं हो पाया. केंद्र की योजना पैक्सों के माध्यम से सरकारी स्तर पर चावल खरीदकर मॉरीशस निर्यात करने की थी. देवघर जिला सहकारिता कार्यालय से सभी पैक्सों से चावल मांगी गयी थी, लेकिन सरकारी स्तर पर चावल उपलब्ध नहीं हो पाया.

अधिकांश जगहों से रिपोर्ट आयी कि पिछले वर्ष सुखाड़ की वजह से चावल की कमी हो गयी है. इस कारण इतने बड़े पैमाने पर चावल की आपूर्ति संभव नहीं है. सहकारिता कार्यालय ने एफसीआइ के माध्यम से मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है कि पिछले वर्ष सुखाड़ की वजह से जिले में चावल का उत्पादन लक्ष्य से काफी कम हुआ. इस कारण चावल की आपूर्ति नहीं हो पायेगी. यही रिपोर्ट स्थिति संताल परगना के अन्य जिलों से भी भेजी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *