जीवाजी क्लब के सामने से दो शराब तस्कर गिरफ्तार
ग्वालियर
झांसी रोड थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जीवाजी क्लब के सामने से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से करीब 16 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
झांसी रोड टीआई संजीव नयन शर्मा को बीती रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, कि दो तस्कर अवैध शराब की खेप लेकर जीवाजी क्लब के सामने से होकर गुजरने वाले हैं। इस पर टीआई द्वारा एसआई चेतन यादव के नेतृत्व में पुलिस पार्टी को बताए गए स्थान पर पहुंचाया, जिसने वहां पॉइंट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान वहां से बैग लेकर गुजर रहे दो लोगों ने पुलिस चेकिंग देख रास्ता बदल लिया। शंका होने पर पुलिस जवान उनके पीछे गए, तो दोनों युवकों ने दौड़ लगा दी। इस पर पुलिस पार्टी भी उनके पीछे लग गई, जिसने कुछ दूरी पर घेराबंदी कर दोनों युवकों को धर दबोचा। जिनके बैगों की तलाशी लेने पर उनमें से करीब 16 हजार रुपए कीमत की 50 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। आरोपियों को थाने लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अनिल शिवहरे और उदय यादव बताया है। पुलिस द्वारा दोनों तस्करों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है, कि वह यह शराब कहां से लाए थे एवं उसे कहां खपाने वाले थे। उधर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मदनपुरा तिराहे से सुसेरा कोठी निवासी मनोज किरार को 2200 रुपए की अवैध शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।