प्रतापगढ़ में दो नाबालिग चचेरी बहनों ने मौत को लगाया गले
प्रतापगढ़
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में दो चचेरी बहनों ने अपने चार सहपाठियों द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ किये जाने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नाबालिग बहनें बारहवीं कक्षा में पढ़ती थीं। घंटाली के थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि करीब 16 साल उम्र की चचेरी बहनें एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थीं। उन्होंने बताया कि बड़ी लड़की के पिता ने बुधवार को चार लड़कों के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
सोहन लाल ने बताया कि पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा जोड़ दी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के तुरंत बाद पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से सांसद सी पी जोशी ने इस घटना को 'एक कमजोर, नाकारा, निकम्मी, भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के राज में अपराधियों के हौंसलों का परिणाम' बताया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘जिस सरकार में छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं, ऐसी सरकार के सुरक्षा, विकास, दृष्टि, सब दावे सिर्फ हवा है।''