September 27, 2024

पिछले 24 घंटे में आए 43 नए मामले- देश में एक बार फिर डरा रहा है कोरोना

0

 नई दिल्ली 
 
 भारत में वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) के मामले पिछले एक साल से शांत है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामले 369 दर्ज किए गए हैं।

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई 
आपको मालूम हो कि 2019 के दिसंबर से भारत समेत सभी देशों में कोरोना महामारी फैलने लगी थी। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। साल 2020 और 2021 के दौरान भारत समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *