September 27, 2024

डिंडौरी में घोघरी डैम से जल रिसाव,कट लगाकर निकाला पानी

0

उमरिया
 उमरिया जिले के अंतिम छोर पर डिंडौरी जिले की सीमा पर स्थित घोघरी जलाशय से रिसाव होने के बाद रविवार की देर रात पानी को निकालने के लिए एक तरफ से कट लगाया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अब यहां कोई खतरा नहीं है। जलाशय से समय पर रिसाव की जानकारी मिल गई थी, जिसके बाद इंजीनियरों की टीम अपना काम कर रही है। इस बारे में जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर बीएम पयासी ने नईदुनिया को जानकारी देते हुए बताया कि मछली पालन करने वालों की लापरवाही की वजह से यह घटनाक्रम हुआ है।

रिसाव की जानकारी लगते ही सक्रिय हुआ प्रशासन

रविवार की देर रात इस बात की जानकारी आने के बाद की घोघरी जलाशय से पानी का रिसाव हो रहा है जिला प्रशासन तेजी से सक्रिय हो गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और जल संसाधन विभाग के इंजीनियर जलाशय की तरफ रवाना हो गए। जलाशय के निकट पहुंचने के बाद उस स्थान का निरीक्षण किया गया, जहां से पानी का रिसाव हो रहा था। बताया गया है कि वेस्ट बियर के निकट से ही पानी का रिसाव हो रहा था। दरअसल बेस्ट बीयर से पानी निकल नहीं पा रहा था जिसके कारण यह स्थिति बनी थी। मौके पर पहुंचने के बाद प्रशासन ने आवश्यक मशीनरी भी बुलवा ली और इंजीनियर से सलाह मशवरा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि जलाशय के एक हिस्से में कट लगा दिया जाए ताकि पानी वहां से भी निकल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *