November 16, 2024

रैपिडएक्स ट्रेन चलाने के लिए स्टेशनों पर सरगर्मी बढ़ी

0

गाजियाबाद.

रैपिडएक्स ट्रेन अगले सप्ताह से चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने रैपिडएक्स के साहिबाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्टेशन के बाहर होने वाली सभा स्थल का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद मैदान में सभा को संबोधित कर सकते हैं।

रैपिडएक्स का साहिबाबाद से दुहाई तक प्राथमिक खंड तैयार है। 17 किलोमीटर लंबे खंड पर इस साल जनवरी से रैपिडएक्स ट्रेन का परीक्षण चल रहा
है। प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। सभी स्टेशन तैयार हैं। स्टेशन पर कर्मचारी बैठने लगे हैं। सोमवार से रैपिडएक्स ट्रेन के परिचालन की तैयारी शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने अगले सप्ताह गाजियाबाद आ सकते हैं।

जिला प्रशासन ने उनके आगमन की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स समेत कई अधिकारी रैपिडएक्स के साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे। अधिकारियों ने करीब ढाई घंटे तक स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा के लिहाज से एनसीआरटीसी अधिकारियों से हर बिंदु पर चर्चा की। स्टेशन का चप्पा-चप्पा देखा गया। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने कुछ जगह पर सुधार करने के लिए भी कहा।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद स्टेशन से ही रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि शासन ने अभी 16 अक्तूबर की तारीख के बारे में पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया है। हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है। उद्घाटन कार्यक्रम 17 या 18 अक्तूबर को भी हो सकता है। इन तीन तारीख में से कोई एक तिथि तय होनी है। स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने बाहर भी जायजा लिया।
साहिबाबाद स्टेशन के बाहर मैदान में सभा होगी : रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर सकते हैं। प्रशासन ने सभा स्थल तैयार कराने का काम शुरू करा दिया। साहिबाबाद स्टेशन के बाहर वसुंधरा सेक्टर-8 में खाली मैदान है। नगर निगम ने मैदान की सफाई का काम शुरू करा दिया है। कई जेसीबी लगाकर मैदान तैयार कराया जा रहा है। दो से तीन दिन में मैदान तैयार हो जाएगा। सभा स्थल के पास काफी संख्या में लोग झुग्गी डालकर रह रहे हैं। निगम ने खाली करने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *