20 हजार कर्मचारी इंदौर जिले में संभालेंगे मतदान की जिम्मेदारी
इंदौर
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही मतदान की तैयारी भी तेज हो चुकी है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न कार्य सौंपे है। मतदान दल, मतगणना और सामग्री वितरण के लिए जिले में बीस हजार के करीब अधिकारियों-कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। जिले में 2486 मतदान दल भी गठित किए जा रहे हैं। इसमें दस हजार कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। जिला प्रशासन ने जिले में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।
इंदौर जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा टी ने 9 रिटर्निंग अधिकारी और 27 सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नियुक्ति कर दी है। इसके अलावा 275 सेक्टर चुनाव अधिकारी और 272 पुलिस सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की जा चकी है। सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जा चुके हैं।
मतदान दलों में कर्मचारियों की नियुक्ति कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा टी का कहना है कि जिले में मतदान के लिए 19 हजार 286 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। इसके लिए जिले में 32086 कर्मचारी हमारे पास है। इसके अतिरिक्त अन्य तैयारी भी पूरी की जा रही है।
ऐसी होगी जिले में मतदान की व्यवस्था
– नौ विधानसभा क्षेत्र
– 27 लाख 62 हजार 503 मतदाता
– 2486 मतदान केंद्र
– नौ रिटर्निंग अधिकारी
– 27 सहायक रिटर्निंग अधिकारी
– 272 सेक्टर अधिकारी
– 2486 मतदान दल
अनुमति के लिए अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी
विधानसभा चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा टी ने सक्षम अधिकारी घोषित किए हैं। जो वाहनों की अनुमति, आमसभा, जुलूस, हेलीपैड और अन्य कार्यों की अनुमति प्रदान करेंगे। आदेश के अनुसार अपर जिला दंडाधिकारी इंदौर पूरे जिले में सहायक आयुक्त, उपायुक्त पुलिस और संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से परामर्श करने के बाद अनुमति प्रदान करेंगे। वहीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी और एसीपी की अनुशंसा के आधार पर अनुमति जारी कर सकेंगे।
जिले में 11 सितंबर तक चला मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इंदौर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 2 अगस्त से 11 सितंबर तक पुनरीक्षण कार्य किया गया। इस दौरान जिले में तीन लाख 37 हजार 709 आवेदन आए थे। इसमें नाम जोड़ने के एक लाख 68 हजार 409 आवेदन आए, जबकि 46555 हजार आवेदन नाम हटाने और एक लाख 20 हजार 259 आवेदन नाम संशोधित करने के प्राप्त हुए। द्वितीय पुनरीक्षण के दौरान जिले में एक लाख 37 हजार 636 मतदाता बढ़े हैं।