September 28, 2024

शेयर बाजार में लौटी रौनक

0

नई दिल्ली.

इजरायल-हमास में जारी युद्ध के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। दोपहर बाद के कारोबार में बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 630 अंक तक चढ़कर 66,144 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी ने भी छलांग लगाई और यह 19700 अंक के स्तर को टच कर लिया। दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार भी सोमवार को हरे निशान पर बंद हुए थे।

सेंसेक्स पर टीसीएस और एशियन पेंट्स को छोड़कर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील समेत 28 स्टॉक्स बढ़त पर थे। अगर निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट पर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स में 2.61 फीसद की  तेजी थी। ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स अौर महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर की लिस्ट में थे।

इजरायल-फिलिस्तीन में जंग का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा था। सेंसेक्स 483.24 अंक गिरकर 65,512.39 अंक पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा बिकवाली वित्तीय, आईटी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में हुई। निफ्टी भी 141.15 अंक की गिरावट के साथ 19,512.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के स्टॉक्स में से केवल तीन के शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए थे। जबकि, निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

अगर अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो सोमवार को डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.95 फीसद चढ़कर 33604 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.39 फीसद बढ़त के साथ 13484 के स्तर पर और एसएंडपी 0.63 फीसद गेन के साथ 4335 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *