17 बोनस शेयर देने के ऐलान ने मचाया बाजार में धमाल
नई दिल्ली.
स्मॉलकैप कंपनी ओलाटेक सॉल्यूशंस के शेयरों में मंगलवार को ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 203.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओलाटेक सॉल्यूशंस (Olatech Solutions) के शेयर मंगलवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी बोनस शेयरों के ऐलान की वजह से आई है। ओलाटेक सॉल्यूशंस ने 7 अक्टूबर को हुई बोर्ड मीटिंग में अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।
17 बोनस शेयर दे रही है कंपनी
ओलाटेक सॉल्यूशंस (Olatech Solutions) पहली बार बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने 17:20 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर 20 शेयर पर 17 बोनस शेयर देगी। ओलाटेक सॉल्यूशंस ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में पिछले 5 दिन में 26 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2023 को 161.50 रुपये पर थे, जो कि 10 अक्टूबर को बढ़कर 203.50 रुपये पर पहुंच गए हैं।
27 रुपये में आया था कंपनी का IPO, अब 203 रुपये पर शेयर
ओलाटेक सॉल्यूशंस का आईपीओ पिछले साल अगस्त में 27 रुपये के दाम पर आया था। कंपनी का आईपीओ करीब 599 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओलाटेक सॉल्यूशंस के शेयर 51.30 रुपये पर लिस्ट हुए थे। वहीं, अब 10 अक्टूबर 2023 को कंपनी के शेयर 203.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओलाटेक सॉल्यूशंस के शेयरों में पिछले 14 महीने में जबदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 203.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 73.10 रुपये है।
6 महीने में कंपनी के शेयरों में 138% का उछाल
ओलाटेक सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीने में 138 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 85.50 रुपये से बढ़कर 203.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक ओलाटेक सॉल्यूशंस के शेयरों में 111 पर्सेंट की तेजी आई है।