राह चलते अगर कोई कहे आपकी टायर पंचर है तो हो जाए होशियार
नई दिल्ली
सउदी अरब में प्रोफेसर की नौकरी करने वाले आदिल जिया को उनकी पत्नी आसमा खान आइजीआइ टर्मिनल छोड़ने अपनी इनोवा कार से जा रही थीं। मूलचंद अंडरपास के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने कार का टायर पंचर होने की बात कही। वे चेक करने गाड़ी से बाहर आई तो बदमाश आसमा का पर्स लेकर भाग गए। आदिल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
आदिल साउदी अरब में हैं प्रोफेसर
जानकारी के अनुसार, आदिल जिया मूलरूप से सिविल लाइंस, अलीगढ़ में रहते हैं। वह साउदी अरब में प्रोफेसर हैं। 19 अगस्त की रात वह अपनी पत्नी आसमा खान और दो बेटियों के साथ इनोवा कार से एयरपोर्ट जा रहे थे। कार उनके ड्राइवर मनोज चला रहे थे। रात 11 बजे मूलचंद अंडरपास के पास बाइक सवार दो लड़के आए और कहा कि उनकी कार का पंचर टायर हो गया। यह सुनकर कार चालक कार साइड कर टायर देखने लगा, लेकिन टायर ठीक था। तब वह वापस कार में बैठने लगा। तभी बाइक सवार एक लड़का आया और आसमा खान का बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 15 हजार कैश, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे।