मुख्यमंत्री चौहान ने निवास परिसर में बेल का पौधा लगाया
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में बेल का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री चौहान अपने पर्यावरण संकल्प के तहत निरंतर पौध-रोपण कर रहे हैं।
पौधे का महत्व
बेल का पूजा-अर्चना में महत्वपूर्ण स्थान है। बेल पत्र को बिल्व भी कहा जाता है। भगवान शिव को बिल्व पत्र चढ़ाने की परंपरा है। अनुसंधान में इसके विभिन्न औषधीय गुणों के बारे में जानकारी मिली है। बेल वृक्ष की जड़, छाल, पत्ते, साख और फल आदि सभी औषधि रूप में मानव जीवन के लिए उपयोगी मानी गई हैं। बेल का फल विटामिन ए, बी, सी, खनिज तत्व, कार्बोहाइड्रेट एवं औषधीय गुणों से भरपूर है।