September 29, 2024

जांजगीर-चाम्पा पुलिस ट्रेलर चालक से मारपीट कर ट्रेलर की टंकी से डीजल लूटकर ले जाने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

0

*⏺️आरोपी*

*(01) अमित भारद्वाज उम्र 26 साल*

*(02) अजय भास्कर उम्र 28 साल*

*(03) शिव रजक उम्र 38 साल*

*सभी निवासी बगडबरी थाना बलौदा*

*⏺️आरोपियों के कब्जे से बरामद*

*(01) 92 लीटर डीजल कीमती 8,850/रु*

*(02) घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों CG-12-AM- 2064 कीमती 8,00,000/रु*

*⏺️आरोपियों के विरूद्ध धारा 395 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड*

⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी धमेन्द्र मानेश्वर निवासी पिपरिया तहसील बैहर जिला बालाघाट (म.प्र.) थाना अकलतरा में दिनांक 07.10.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह *दिनांक 06.10.2023 को रात्रि में आल्हा पेट्रोल पम्प अकलतरा के पास ट्रेलर को खड़ी कर सोया था रात्रि करीबन 03 बजे के आस-पास सफेद स्कापियों से 3-4 लोग उतरकर आयें और चालक से मारपीट करते हुए ट्रेलर की टंकी से डीजल को निकाल कर ले गये, और प्रार्थी के पर्स में रखें 1860 /रू को लूट कर ले गये* कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 504 / 2023 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

⏩विवेचना दौरान आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी कि सूचना मिला कि आरोपी अमित भारद्वाज, अजय भास्कर, शिव रजक सभी निवासी बगडबरी थाना बलौदा को घेराबंदी कर उनके सकुनत से पकड़ा हिरासत में लेकर *घटना के संबंध में पूछताछ किया जो सभी मिलकर अपने एक अन्य साथी के साथ घटना घटित करना स्वीकार किये जाने आरोपियों का पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया जिनके कब्जे से जुमला 90 लीटर लूट का डीजल, एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों CG-12-AM- 2064 कीमती 8,00,000/ रु को बरामद कराया गया है*, प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है प्रकरण की विवेचना दौरान धारा 395 भादवि जोड़ी गई है तथा विवेचना जारी है।

⏩प्रकरण की विवेचना के दौरान *आरोपी (01)अमित भारद्वाज (02)अजय भास्कर (03) शिव रजक सभी निवासी बगडबरी थाना बलौदा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है*।

⏩उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी, सउनि अरुण सिंह, आर प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, शशीकांत कश्यप का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *