अब तक डेंगू के 441 व चिकनगुनिया के 115 केस आ चुके सामने
भोपाल
जेपी अस्पताल में इस साल अब तक कुल 62 डेंगू के मरीज भर्ती हुए हैं। जिसमें से 60 फीसदी यानी 35 से 36 मरीज बीते डेढ़ माह में आए। वर्तमान में जेपी अस्पताल 5, हमीदिया में दो मरीज भर्ती हैं। यह सरकारी आंकड़ों के आधार पर है। वहीं निजी अस्पतालों में कार्ड टेस्ट से डेंगू पॉजिटिव आए भर्ती मरीजों की संख्या सौ के करीब है। बीते एक माह में जेपी में 25 मरीज भर्ती हुए, जिनमें से 13 मरीज ऐसे थे जिनकी प्लेटलेट्स 40 हजार के नीचें आई। हालांकि अच्छी बात यह है कि मरीज एक सप्ताह में पूरी तरह रिकवर भी हो रहे हैं।
प्लेटलेट्स कम मगर यह लक्षण नहीं दिख रहे
जेपी अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार प्लेटलेट्स कम होने पर मसूड़े, नाक इत्यादि से खून आना, छोटे कट का गंभीर हो जाना, यूरिन से खून आना, हैवी ब्लीडिंग, स्किन पर रंग लाल के रैशेज होना व अन्य समस्याएं नजर आती है। मगर अस्पताल में भर्ती मरीजों इस तरह की कोई समस्याएं नहीं देखने को मिली हैं।
डेंगू के 441 व चिकनगुनिया के 115 केस
शहर में 2023 में अब तक डेंगू के 411 व चिकनगुनिया के 115 केस सामने आए हैं। शहरी की वर्तमान स्थिति की बात करें तो रोजाना 10 से 12 डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं चिकन गुनिया के दो से तीन केस मिल रहे हैं।
डेंगू के हॉट स्पॉट क्षेत्र
जीएमसी, शहीद नगर, ईदगाह हिल्स, साकेत नगर, पिपलिया पैंदे खां, अशोक गार्डन, कटारा हिल्स, बैरागढ़, लालघाटी, बरखेड़ा।
डेंगू के लक्षण
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुन: वापस भी आ जाते हैं
तेज बुखार
बहुत तेज सिर दर्द
आंखों के पीछे दर्द
उल्टी आना और चक्कर महसूस होना
डेंगू से बचने के उपाय
अपने आस पास स्वच्छता रखें
पानी को किसी जगह इकट्ठा न होने दें
मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग करें
प्रारम्भिक लक्षणों को अनदेखा न करे