आदिवासी नायकों को जानने विश्वविद्यालयों – कालेजों में लगेगी प्रदर्शनी
रायपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान छतीसगढ़ में पढ़ रहे युवा स्वतंत्रता की लड़ाई में आदिवासी जन नायकों और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को जानेंगे। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग आगामी 15 सितम्बर तक राजधानी रायपुर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कालेजों में आदिवासी जन नायकों के योगदान पर प्रदर्शनियाँ लगाएगा। इस सम्बंध में राज्य समन्वयकों ने राज्यपाल सुश्री अनसुइया उईके से विगत दिवस मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय जनजाति आयोग के समन्वयकों ने राज्यपाल की कार्यक्रम में आमंत्रित किया और जरूरी मार्गदर्शन भी लिया। राज्यपाल ने समय की अनुकूलता के हिसाब से इन कार्यक्रमों में प्रत्यक्ष उपस्थिति के प्रयास का आश्वासन दिया और सभी जरूरी सहयोग की भी बात कही।
राष्ट्रीय जनजाति आयोग के समन्वयक डॉ अनुराग जैन ने बताया कि राजधानी रायपुर के पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविध्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविध्यालय सहित आई आई एम,आईआईआईटी, एम्मस, एन आई टी में जनजातीय नायकों के स्वतंत्रता समर में योगदान को बताने वाली आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय जन जाति आयोग द्वारा आदिवासी समाज और जनजातीय हित के लिए किए गए कामों- प्रयासों सहित संवैधानिक प्रावधानों की भी पूरी जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी में जन जाति आयोग के काम करने के तरीके और आदिवासी नायकों-महापुरुषों के जीवन वृत पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी। यह कार्यक्रम अगले महीने की 15 तारीख तक आयोजित होंगे। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में राजीव शर्मा, डॉ अनुज शुक्ला और तुलसी तिवारी भी मौजूद रहे।