November 30, 2024

जंग के बीच शेहला राशिद को पसंद आई कश्मीर की शांति, मोदी-शाह को दिया क्रेडिट

0

नई दिल्ली
इजरायल और हमास में जारी युद्ध के बीच जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद को जम्मू-कश्मीर की शांति पसंद आ रही है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमिता और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित भारतीय सेना को इसका श्रेय दिया है। एक पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शेहला ने लिखा, ''मध्य पूर्व की घटनाओं को देखते हुए आज मुझे एहसास हो रहा है कि भारतीय होने के नाते हम कितने भाग्यशाली हैं। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया है।''

शेहला ने आगे लिखा, कश्मीर में शांति लाने का श्रेय पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मनोज सिन्हा और भारतीय सेना को जाता है। इससे पहले लैला मग़रिबी नाम की एक पत्रकार ने लिखा था, ''हम सब कुछ खोते जा रहे हैं। इस बर्बरता से मैं अंदर से सुलग रही हूं। मेरा इजरायली दोस्त इसका शिकार हो रहा है। मेरे  फिलिस्तीनी मित्र का आतंक उसके परिवार को पंगु बना रहा है। मैं और अरब के हमारे सभी लोग इस आघात से सहम गए हैं।''

शेहला पहले भी कर चुकी हैं सरकार की तारीफ
आर्टिकल 370 को निरस्त करने पर केंद्र की आलोचना करने वाली जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद इससे पहले भी सरकार की सराहना कर चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड लगातार सुधर रहे हैं। मौजूदा सरकार ने एक ही कोशिश में कश्मीरियों की पहचान के संकट को खत्म कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्होंने कहा था, "इस बात को स्वीकार करने में भले ही हैरानी हो रही है, लेकिन कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड में सुधार हुआ है। नरेंद्र मोदी सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने घाटी में लोगों की जान बचाने में मदद की है। यही मेरा दृष्टिकोण है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *