November 29, 2024

बुखार ने बरपाया कहर, तीन मौतों से गांव में खाैफ का माहौल, स्वास्थ्य विभाग पर लोगों ने लगाए आरोप

0

बिजनौर
जिले में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना बुखार जान ले रहा है। सरकारी हो या प्राइवेट। मरीजों से अस्पताल भरे हुए हैं। किरतपुर क्षेत्र के गांव खसौर व रामपुर में बुखार से तीन मौत हो गई है।

बुखार से मौतों के कारण लोगों में है खाैफ
किरतपुर थाना क्षेत्र में के ग्राम खसौर और रामपुर बिशना में दो दिन में तीन मौत होने से लोगों में दहशत है। कई दर्जन लोग बुखार की चपेट में है। दो दिन में बुखार से राज सिंह, अफसाना और आयशा उमर की मौत हो चुकी है। तीनों कई दिन से बुखार से पीड़ित थे। इन दोनों गांव में 50 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। किरतपुर ब्लॉक में एक सप्ताह में कई मौत हो चुकी है।

ग्राम छितावर, मुकीमपुर पदार्थ, भनेड़ा, चिड़िया चांडक, ऊमरी, खटाई, किथोडा, नंगला इस्लाम , भनेड़ा, गनौरा, बेगमपुर शादी, बुडगरी, बुडगरा, जहागीरवाला, भोजपुर, शाहपुर रतन सिंह, खसौर, व आलमपुर गंगा आदि कई ग्रामों में दर्जनों मरीजों को बुखार ने अपनी चपेट में ले रखा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुखार का पूरा असर है। डॉक्टर ईस्वरानंद ने बताया कि बुखार पीड़ित ग्रामों में कैंप लगा कर बुखार पीड़ितों की जांच कर दवाई दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *