September 29, 2024

सीहोर विधानसभा सीट की चाबी युवा मतदाताओं के पास

0

सीहोर.
विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सबकी नजर प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों पर टिकी है, लेकिन संभावित उम्मीदवारों की नजर युवा मतदाताओं पर है, जो इस बार हार-जीत में सबसे बड़ी भूमिका अदा करेंगे। जिले के कुल मतदाताओं में से करीब 56 प्रतिशत मतदाता युवा है। जिनकी उम्र 18 से 39 साल है, जो जिले के चारों विधायक चुनने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के तहत जारी मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या इस बार 9 लाख 97 हजार 660 है।

5 लाख से अधिक मतदाता युवा
मतदाताओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया तो रोचक तथ्य सामने आया कि इस बार इन वोटरों में सबसे अधिक 5 लाख 59 हजार 105 मतदाता युवा है। जिनकी उम्र 18 से महज 39 साल तक है, जो कुल मतदाताओं का 56 फीसदी है। मतलब जिले के कुल मतदाताओं के आधे से भी ज्यादा युवा मतदाता है। इनमें 18 से 19 साल के 47 हजार 217 मतदाता, 20 से 29 साल के 2 लाख 71 हजार 589 और 30 से 39 साल के 2 लाख 40 हजार 301 मतदाता है। यानी कुल मिलाकर 18 से 39 साल के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं से भी ज्यादा हैं। यह वर्ग युवा मतदाताओं में माना जाता है।

80 साल पार के मतदाता भी सर्वाधिक आष्टा में
मतदाताओं की उम्र पर गौर करें तो 18 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की तादाद सबसे ज्यादा आष्टा में है। 2 लाख 77 हजार 021 मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में 1 लाख 49 हजार 433 मतदाता 39 वर्ष तक के हैं। जो कि जिले में सर्वाधिक युवा मतदाता है। वहीं इससे उलट उम्रदराज मतदाताओं की बात करे तो आष्टा विधानसभा क्षेत्र इस मामले में सबसे आगे है। यहां 5 हजार 159 मतदाता ऐसे हैं, जो 80 की उम्र पार कर चुके हैं। यह तादाद जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों से ज्यादा है।

उम्र के हिसाब से जानिए कहां कितने वोटर

उम्र बुदनी आष्टा इछावर सीहोर
18-19 11,637 13,860 11,313 10,407
20-29 73,266 74,877 63,124 60,322
30-39 68,345 60,696 55,238 55,932
40-49 51,339 51,648 38,499 39,516
50-59 35,480 38,619 26,840 28,041
60-69 20,633 21,667 17,781 16,333
70-79 9,596 10,495 8,431 7,806
80-89 3,159 3,940 2,994 2,512

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *