November 26, 2024

इस फल की पत्तियां है चमत्कारी, घर के मुख्य द्वार पर करें ये टोटका, जल्द पूरी होगी हर अधूरी इच्छा

0

हिंदू धर्म में आम के पत्ते को काफी शुभ माना जाता है. आम के पत्ते को हर प्रकार की पूजा हो या फिर कोई भी मंगल कार्य में इस्तेमाल किया जाता है, मानो तो इनके बिना कोई भी शुभ कार्य अधूरा माना जाता है. दरअसल, आम के पत्ते को किसी भी शुभ कार्य में इस्तेमाल करने के पीछे कई सकारात्मक वजहे हैं. जिसकी वजह से व्यक्ति को इसका कई प्रकार से लाभ मिलता है, वो कैसे! आइए विस्तार में जानते हैं कि आम के पत्तों के अलग अलग उपाय और उनके अनगिनत लाभों के बारे में.  

आम के पत्तों के लाभ
आम के पत्तों को यदि घर के द्वार पर लगाया जाए तो यहां व्यक्ति के साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा को लाती है. यदि आम के पत्तों को कलावे के साथ मेन गेट पर लगाया जाए तो यह हर प्रकार की समस्याओं से निजात तो दिलाता ही है साथ ही घर में सुख और शांति का वातावरण भी बनाता है. अगर मंदिर में भगवान गणेश के पास आम के पत्ते रखे जाए तो कभी भी धन की कमी नहीं होती है. आइए आम के पत्तों के कुछ कारगर उपायों के बारे में जानें.

आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय
यदि व्यक्ति पर लंबे समय से कर्ज चला आ रहा है या फिर वह किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी से परेशान है तो उसे आम के पत्तों के इस उपाय को जरूर अपनाना चाहिए. इसके लिए 11 आम के पत्तों को लेकर कच्चे सूते में बांध लें और फिर इसे शहद में डुबो दें. अब इन पत्तों को शिवलिंग के अशोक सुंदरी पर अर्पित करें.

मिलेगा धन लाभ
पूजा के दौरान आम के पत्तों से पूरे घर में जल छिड़क दें. ऐसा करने से आर्थिक लाभ मिलने की पूरी संभावना होती है.

करियर की परेशानी को करता है दूर
यदि करियर में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो रोज सुबह नहाकर आम के पेड़ में जल अर्पिम करें. ऐसा करने से करियर में कामयाबी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *