November 29, 2024

आईटी कैडर में होगा 571 पदों का सृजन

0

नई दिल्ली.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के सभी विभागों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के लिए 571 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। सूचना प्रौद्योगिकी कैडर को मजबूत और पुनर्गठित करने के लिए मंजूर हुए पदों में से सामान्य श्रेणी के 263 पद, विशिष्ट श्रेणी के 171 पद और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 137 पद होंगे।

इस दौरान एलजी ने यह आदेश भी दिया है कि भविष्य में पदों के सृजन के लिए जब भी किसी विभाग में आईटी कैडर के पदों के सृजन की जरूरत हो विभाग कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी को सूचना दें। मौजूदा कैडर का अध्ययन करने और आईटी कैडर की एक नई और गतिशील संरचना का प्रस्ताव करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (जीएडी) की अध्यक्षता में पिछले साल सितंबर में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था, जिसने ऐसा करने के लिए एक उप-समिति बनाई थी। उप-समिति ने व्यापक अध्ययन के बाद, आईटी कैडर को मजबूत करने के लिए आईटी कैडर और इसके पुनर्गठन पर एक रिपोर्ट तैयार की थी और इसे पिछले साल अक्टूबर में उच्च-स्तरीय समिति-मुख्य समिति को सौंप दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *