November 16, 2024

CG में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, तापमान में गिरावट का दौर शुरू, इस बार पड़ेगी जोरदार ठंड

0

रायपुर

उत्तर भारत में 2 दिन पहले से चालू हुई बर्फबारी का असर छत्तीसगढ़ पर भी दिखने लगा है. प्रदेश में गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी है. रात को अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 अक्टूबर से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा. प्रदेश में सामान्यतः दशहरा तक गुलाबी ठंड की शुरुआत हो जाती है.

छत्तीसगढ़ में सोमवार रात से कुछ ठंड होने लगी है. अच्छी बारिश होने के बाद अब जोरदार ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. कल मंगलवार को दिनभर तेज धूप थी. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान अभी सामान्य से अधिक ही है.मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि कल मंगलवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 34.5 माना एयरपोर्ट में 34.3, बिलासपुर में 33. 2, पेण्ड्रारोड में 32.7, अंबिकापुर में 29.5, जगदलपुर में 33.6, दुर्ग में 33.6 और राजनांदगांव में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

वहीं राजनांदगांव का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक था. पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. नमी 85-58 प्रतिशत तक रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *