मातृ-शिशु कल्याण केंद्र में बनेगा लेबर रूम
नई दिल्ली.
गौतम नगर के मातृ-शिशु कल्याण केंद्र में जल्द ही लेबर रूम की सुविधा होगी और अल्ट्रासाउंड मशीन भी लगाई जाएगी। यहां निगम की डिस्पेंसरी के एक हिस्से का उद्घाटन करने आईं मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने निगम के अधिकारियों को ये निर्देश दिए। मातृ-शिशु कल्याण केंद्र में मरीजों से बातचीत कर मेयर ने समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मरीजों की जरूरतों को देखते हुए यहां जितना जल्द हो सके एक लेबर रूम और एक अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा दी जाए।
इसके बाद साउथ जोन के वार्ड 148 हौज खास और वार्ड 150 ग्रीन पार्क का निरीक्षण किया और क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की समीक्षा की। गौतम नगर के पार्क व ढलाव में साफ सफाई जांची। गौतम नगर मेन रोड पर मौजूद ढलाव घर की मरम्मत के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों से मस्जिद मोठ गांव के पार्क की खराब स्थिति के बारे में जाना। यहां पार्क की चारदीवारी व फुटपाथों की मरम्मत कराने और गार्डेन हट के नवीनीकरण के निर्देश दिए।