November 28, 2024

विधानसभा चुनाव से पहले BSF ने शिवपुरी में संभाला मोर्चा

0

शिवपुरी

शिवपुरी में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढ़ंग से कराने के लिए बीएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र से करीब 150 की संख्या के बीएसएफ के जवान शिवपुरी भेजे गए हैं। इन बीएसएफ जवानों ने स्थानीय पुलिस जवानों व अधिकारियों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च में शिवपुरी शहर में आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर के सभी थानों के पुलिस बल और बीएसएफ के जवान शामिल रहे। शिवपुरी शहर में यह फ्लैग मार्च कोर्ट रोड़, माधव चौक,कमलागंज,फिजिकल क्षेत्र, पुरानी शिवपुरी क्षेत्र, झांसी तिराहा, गुरुद्धारा चौहारा से होते हुए वापस पुलिस लाइन में खत्म हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान मुख्य रूप से एडिशनल एसपी संजीव मुले और बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सौरभ बिश्नोई शामिल रहे।

शिवपुरी की सड़कों पर बीएसएफ जवान उतरे
शिवपुरी जिला प्रशासन ने बताया कि आने विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए बीएसएफ भी मोर्चा संभालेगा। एडीशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र से करीब 150 की संख्या के लगभग बीएसएफ के भेजे गए हैं। जिनके द्वारा शहर में क्षेत्रीय भ्रमण के लिए डोमिनेशन मार्च निकाला गया है।

अलग-अलग विधानसभा में भेजे जाएंगे जवान
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में जिले की सभी विधानसभाओं में बीएसएफ के जवान अलग-अलग टुकड़ियों में बंट कर क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ मिलकर डोमिनेशन मार्च निकालेगी। बीएसएफ की यह टुकड़ी मतदान के समय तक शिवपुरी में ही रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *