बांग्लादेश के खिलाफ टखना मुड़ने के बाद पंड्या मैदान से बाहर
पुणे.
बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में भारत को शुरू में ही करारा झटका लगा जब अपना पहला ओवर डालते समय हरफनमौला हार्दिक पंड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए। यह घटना नौवे ओवर की तीसरी गेंद की है जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पंड्या को टखने में चोट लगी।
पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे। पंड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पुष्टि की कि पंड्या बाकी मैच के लिये मैदान पर नहीं उतरेंगे। इसके कुछ देर बाद बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या की चोट की समीक्षा की जा रही है।उन्हें स्कैन के लिये ले जाया जायेगा।''