September 27, 2024

भाजपा की सरकार बनाए, छत्तीसगढ़ को कर देंगे नक्सल समस्या से मुक्त : शाह

0

 

जगदलपुर

जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग इस बार तीन बार दीपाली का त्यौहार बनाएंगे। पहला दीपावली के दिन, दूसरा 3 दिसंबर को और तीसरा एक जनवरी को जब अयोध्या में रामलला मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। आम जनता से अपील करते हुए श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार और हम छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे क्योंकि आदिवासी समाज के लोगों से मिलकर दिल खुश हो जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि केंद्रीय की मोदी सरकार नगरनार प्लांट को निजी हाथों में बेचने वाली है लेकिन मैं आज आप लोगों से वादा करते हूं कि  नगरनार प्लांट का निजीकरण नहीं होगा ये प्लांट बस्तर की जनता का है और हमेशा रहेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने बस्तर जिले के तीनों भाजपा प्रत्याशियों किरणसिंह देव, विनायक गोहिल और मनीराम कश्यप के नामांकन दाखिले के मौके पर जगदलपुर पहुँचने पर एक विराट जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के लोगो से मिलकर बहुत खुशी होती है। बस्तर की भूमि पर आकर सबसे पहले माँ दंतेश्वरी, किरोला मंदिर, बत्तीसा मंदिर, छत्तीसा मंदिर को शीश झुकाकर नमन करने के बाद श्री शाह ने शहीद प्रवीरचंद्र भंजदेव, शहीद वीर नारायण सिंह और शहीद गुंडाधुर का स्मरण किया। श्री शाह ने कहा कि इस बार देशभर में एक दीवाली मनेगी लेकिन छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली दीवाली तो दीवाली के त्यौहार की मनेगी, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब कमल फूल की सरकार बनेगी तब मनेगी और तीसरी दीवाली जब रामजन्मभूमि पर अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर लोकार्पित होगा तब भी श्री राम के ननिहाल में दीवाली मनेगी। श्री शाह ने कहा कि आज मैं यहां हमारे तीनों प्रत्याशियों को जिताने का निवेदन करने आपके बीच आया हूं। जगदलपुर के प्रत्याशी किरणसिंह देव, चित्रकोट के प्रत्याशी विनायक गोयल और बस्तर के प्रत्याशी मनीराम कश्यप का परिचय कराते हुए श्री शाह ने कहा कि मनीराम कश्यप कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी हैं और इस बार चुनाव की कबड्डी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चित करने का काम करने वाले हैं।किरण देव जी वर्षो से जनसेवा में सक्रिय है जब जब आपको जरूरत पड़ी है विनायक गोयल आपके पास पहुंच जाते है।

मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लिए हुए ऐतिहासिक कार्य
केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार पूरे देशभर के आदिवासियों के सम्मान के लिए, जल-जंगल-जमीन की रक्षा के साथ-साथ ही आदिवासी भाइयों की सुरक्षा और समावेशी विकास के लिए भी ढेर सारे कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताएँ कि जब केंद्र में कांग्रेस-यूपीए की सरकार थी, तब जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपया देते थे? आदिवासियों के कल्याण के लिए कुल मिलाकर 29 हजार करोड़ रुपए कांग्रेस ने दिया। देशभर के करोड़ों आदिवासियों के लिए सिर्फ 29 हजार करोड़ रुपए होता था और जब आदिवासियों ने श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तो यह राशि बढ़कर 1,32,000 करोड़ रुपया आदिवासियों के लिए खर्च किया। इससे देशभर के आदिवासी क्षेत्रों में बिजला, मोबाइल टॉवर, सुगम सड़कें, एकलव्य विद्यालय पहुंचे। कांग्रेस के जमाने में 90 एकलव्य विद्यालय थे जो आज बढ़कर 740 तक हो गए हैं। अब इन विद्यालयों के लिए 40 हजार शिक्षकों की भर्ती भी श्री मोदी की सरकार कर रही है। श्री शाह ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र की धरती को खनन करके जो खनिज निकाला जाता है, उस खनन का पैसा जो पहले आदिवासियों के विकास-विस्तार और भले के लिए खर्च नहीं होता था, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अब डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड की रचना कर नौ साल में 75 हजार करोड़ रूपया जिलों के विकास के लिए दिया। इससे पेयजल, प्राथमिक शिक्षा, गौशाला का विकास, घर-घर में बिजली पहुँचाना आदि कार्य एक साथ मोदी सरकार ने शुरू किए हैं। सन 2047 तक भारत में एक भी आदिवासी भाई-बहन सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित न हो, इस प्रकार का मिशन अनेक विदेशी डॉक्टर के साथ मिलकर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शुरू किया है। आदिवासी तहसीलों में विकास का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी शुरू किया है।

नक्सलवाद भाजपा ही खत्म कर सकती है
केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि बस्तर क्षेत्र किसी जमाने में घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था। आज भी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के कारण कुछ समस्याएँ हैं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कमल फूल की सरकार बना दो, पूरे छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया कर देंगे, इस प्रदेश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर देंगे। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यकाल में नागरिकों की मृत्यु में 68त्न की कमी आई, मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आई और जो जिले व पुलिस थाने प्रभावित थे, उसमें 62 प्रतिशत की कमी आई है। बस्तर क्षेत्र ऐसा है कि यहाँ नक्सली हिंसा होती है तो यहाँ का आदिवासी ही मरता है। पुलिस मरती है तो भी हमारा आदिवासी भाई मरता है, और नागरिक मरता हौ तो भी आदिवासी भाई ही मरता है। हमें उनको बचाना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 9 साल में रोड बनाई. रास्ते सुगम बनाए, गरीबों के घर में गैस के सिलेंडर दिए, शौचालय बनाए, एकलव्य स्कूल बनाए, इसके साथ-साथ 5 किलो चावल मुफ्त देने का काम भी किया।

कांग्रेस सरकार में केवल घोटाले
श्री शाह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने क्या किया? शराब बेचने की दुकान खोली और 2,000 करोड़ रुपए का घोटाला किया। कोयले के परिवहन में 540 करोड़ रु., गरीबों के अनाज में 5,000 करोड़ रु., गौठान में 1,300 करेड़ रु. का घोटाला किया। हमने बहुत घोटाले सुने हैं, लेकिन कोई आदमी गाय के गोबर में भी घोटाला कर जाए, ऐसा पहली बार देखा है। पीडीएस में 600 करोड़ रु., महादेव एप में 5,000 करोड़ रु. का घोटाला किया। 267 एसटी-एससी पदों पर अन्य लोगों की भर्ती की, जिससे एसटी-एससी युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी। प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री बघेल को इस पर शर्म महसूस करनी चाहिए।

भाजपा ने किया आदिवासी समाज का असली सम्मान
प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने आदिवासियों के अन्य समुदायों को आदिवासी समूह में जोड़ा। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर आदिवासी दिवस के रूप में मनाने का काम किया। आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के जनजातियों के म्यूजियम बनाने का काम मोदी सरकार ने किया। आजादी के बाद पहली बार एक आदिवासी की बेटी ओड़िशा की आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर सम्मान दिया। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुंचाया, दुनिया भर में वाहवाही हुई। माता-बहनों के लिए लोकसभा-विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी मोदी सरकार ने किया।

कांग्रेस के सारे वादे अधूरे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादों की क्या बात की जाए? मुफ्त गैस का सिलेंडर देने का वादा करके सरकार बनाई पर एक भी नहीं दिया। 50 हजार शिक्षकों की पद की भर्ती आज तक नहीं हुई है, संपत्ति कर भी आधा नहीं हुआ है, बिजली बिल हाफ का वादा किया था पर बिजली गुल कर दी। पूरे बस्तर को धोखा देने का काम किया। बघेल सरकार ने वादाखिलाफी की। बघेल सरकार एक ही काम किया है, कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाकर आदिवासियों का पैसा अपने 'खानदान' के दरबार में पहुंचने का काम किया। आदिवासियों के माताओं बच्चियों के पैसे को दिल्ली पहुंचाकर भ्रष्टाचार करने वाली सरकार को वोट नहीं देना है। जब यहां भाजपा की सरकार थी, पीडीएस लेकर आई, तेंदूपत्ता का बोनस शुरू किया, धान खरीदना शुरू किया, बस्तर के क्षेत्र विकास करना शुरू किया।

कांग्रेस केवल झूठ बोलती है
लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। श्री शाह ने कहा कि अभी-अभी नगरनार स्टील प्लांट के बारे में कांग्रेस सरकार ने कहा कि इसका निजीकरण होगा लेकिन हमारा साफ कहना है कि कोई निजीकरण नहीं होना है। श्री मोदी ने जगदलपुर की सभा में यह बहुत अच्छे ढंग से स्पष्ट कर दिया है। प्रदेश की सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं का बेड़ा भी पूरी तरह गर्क कर रखा है। भाजपा के समय जो योजनाएं शुरू की गई थी, वह पूरी तरह बंद हो गई है। सिर्फ 23 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता ही इस सरकार ने खरीदा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी अभी आए थे तब बस्तर क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड रुपए की विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। मोदी सरकार ने 38 लाख किसानों को हर साल 6000रु. सम्मान निधि, 32 लाख गरीब लोगों को छत्तीसगढ़ में नल से जल देने का काम किया, 5 लाख तक स्वास्थ्य का खर्चा मोदी सरकार निर्वहन कर रही है। शौचालय देने का काम किया है, 35 लाख माताओं को गैस का सिलेंडर दिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में हजारों की संख्या में जनता व कार्यकर्ताआ के साथ मंच पर जगदलपुर सामान्य सीट के प्रत्याशी किरण देव, चित्रकोट प्रत्याशी विनायक गोयल, बस्तर विधानसभा प्रत्याशी मनीराम कश्यप, नारायणपुर विधानसभा प्रत्याशी केदार कश्यप के साथ पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर प्रभारी संतोष पांडे समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। अमित शाह ने बस्तर विधानसभा के प्रत्याशी मनीराम कश्यप, जगदलपुर प्रत्याशी किरण देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल को आगे लाकर भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आज मैं अपने तीनों प्रत्याशियों को जिताने आया हूं। जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर तीनों ही प्रत्याशियों को जिताना है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *