September 25, 2024

एलन मस्क ने एक झटके में गवाएं 13,39,17,94,85,000 रुपये

0

नई दिल्ली

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में  16.1 अरब डॉलर यानी 13,39,17,94,85,000 रुपये की भारी गिरावट आई। यह स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी मित्तल की कुल नेटवर्थ के लगभग बराबर है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मित्तल की नेटवर्थ 16.9 अरब डॉलर है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के नेट प्रॉफिट में चालू फाइनेंशिल ईयर की तीसरी तिमाही में 44 प्रतिशत गिरावट आई है। इससे  कंपनी शेयरों में 9.3 परसेंट की भारी गिरावट आई। इस वजह से मस्क की नेटवर्थ गिरकर 210 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 72.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। साथ ही टेस्ला भी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर नौवें नंबर पर पहुंच गई है। अब उसका मार्केट कैप 698.62 अरब डॉलर रह गया है।

 

लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक  दुनिया के टॉप 10 रईसों में से सात की नेटवर्थ में गिरावट आई। दुनिया के दूसरे नंबर के रईस बर्नार्ड आरनॉल्ट की नेटवर्थ में 99.9 करोड़ डॉलर की तेजी आई और यह 155 अरब डॉलर पहुंच गई। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 152 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।  उनकी नेटवर्थ में 1.79 करोड़ डॉलर की तेजी देखने को मिली। बिल गेट्स, लैरी पेज, लैरी एलिसन, सर्गेई ब्रिन, वॉरेन बफे और मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली जबकि स्टीव बाल्मर की नेटवर्थ में तेजी आई।

अंबानी-अडानी का हाल

इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गुरुवार को गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ में 64.3 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और यह 85.9 अरब डॉलर रह गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.17 अरब डॉलर की तेजी आई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ गुरुवार को एक करोड़ डॉलर की तेजी के साथ 61.2 अरब डॉलर पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 59.3 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 20वें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *