November 28, 2024

इजरायल की मदद के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बनाया प्लान, अरबों डॉलर की रकम और हजारों सैनिक तैयार

0

वाशिंगटन
हमास से जंग के बीच इजरायल के समर्थन में तेल अवीव तक गए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अब जंग के लिए फौज को उतारने के प्लान में भी जुटे हैं। यही नहीं इजरायल की धन और बल दोनों से मदद करने पर भी विचार चल रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी जनता से अपील की है कि वे इजरायल की मदद के लिए अरबों डॉलर खर्च करें ताकि वह हमास से लड़ सके। बता दें कि अमेरिका ने पहले ही अपने 2000 सैनिकों को अलर्ट पर रखा है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर कभी भी इजरायल भेजा जा सकता है। इस बीच इजरायली सेना के प्रमुख ने सेना से आह्वान किया है कि आप लोग तैयार रहें और कभी भी गाजा पर जमीनी हमला शुरू हो सकता है।

वाइट हाउस से देश के नाम संबोधन में जो बाइडेन ने कहा कि हमास ने इजरायल के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की है। हमें इजरायल की मदद के लिए तैयार रहना होगा। हम यूक्रेन को भी मदद करेंगे। बुधवार को इजरायल में 8 घंटे बिताकर लौटे जो बाइडेन ने गाजा में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमास के किए की सजा आम फिलिस्तीनी नागरिकों को नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम मानवता को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जो कहती है कि उन फिलिस्तीनियों को परेशानी न हो, जो सिर्फ शांति के साथ रहना चाहते हैं।

बाइडेन का कहना है कि वह अमेरिकी संसद से कहेंगे कि इजरायल के लिए अतिरिक्त फंड मंजूर किया जाए। सूत्रों का कहना है कि अमेरिका की ओर से इजरायल के लिए कुल 14 अरब डॉलर का फंड जारी हो सकता है। बाइडेन ने कहा कि इस फंड से इजरायल को ताकत मिलेगी और उसकी सेना की मारक क्षमता में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत यह जरूरी है कि इजरायल जैसे साझेदारों की मदद की जाए। यह एक अच्छा निवेश होगा, जिसका फायदा अमेरिका की पीढ़ियों को मिलेगा।

इस बीच इजरायल ने गाजा पट्टी के पास अपने तीन लाख से ज्यादा सैनिकों को जुटा रखा है। माना जा रहा है कि कभी इजरायल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले की मंजूरी दे सकता है। हालांकि ऐसा होना बड़ी जंग को न्योता दे सकता है। ईरान, रूस जैसे देश लगातार इसे लेकर चेतावनी दे रहे हैं। इजरायली रक्षा मंत्री ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोग गाजा को फिलहाल कुछ दूरी से देख रहे हैं। आप जल्दी ही इसे अंदर से देखेंगे। इसे लेकर कमांड मिलेगा।' गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले के बाद से ही लगातार इजरायल गाजा पट्टी पर हमास को निशाना बनाते हिए हवाई हमले कर रहा है। हमास के अटैक में 1400 इजरायली मारे गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *