Jogi Congress ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
रायपुर
छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस ने शुक्रवार की सुबह अपने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
राजनांदगांव विधानसभा सीट से पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ शमशुल आलम चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान संपन्न होगा तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
इसमें 16 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। पहले चरण में होने वाली 20 सीटों पर चुनाव के लिए जेसीसीजे ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जनता कांग्रेस के महामंत्री महेश देवांगन ने सूची जारी की है।
24 घंटे पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर जनता कांग्रेस में शामिल हुए कोंडागांव के शंकर नेताम को जोगी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। शंकर अब तक आम आदमी पार्टी में कोंडागांव जिले के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे। इसी के साथ अमित जोगी की यह टीम चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के सामने आ चुकी है।
जानिए कौन प्रत्याशी किस दिग्गज के खिलाफ लड़ रहा चुनाव
राजनांदगांव में शमशुल आलम, पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ
कोंडागांव में शंकर नेताम, मंत्री मोहन मरकाम के खिलाफ
कोंटा में देवेंद्र तेलाम, मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ
चित्रकोट से भरत कश्यप , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ
कवर्धा से सुनील केसवानी, मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ