मिर्जापुर में स्थगित हुई रामलीला, अभिनय के दौरान पात्र की मौत, मचा हड़कंप
मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में रामलीला में अभिनय करते समय एक पात्र की अचानक मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद गांव में होने वाली रामलीला को स्थगित कर दिया गया। वहीं मृतक के घर के लोग भी काफी आहत हैं। मामल का Video भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह पूरी घटना मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले 72 वर्षी अकबर बहादुर सिंह 50 वर्षों से गांव में होने वाली रामलीला में अलग-अलग पात्र का अभिनय करते थे। पुणे में वह निजी कंपनी में वॉचमैन का काम भी करते थे।
रामलीला में अभिनय करने के लिए तीन दिन पहले कंपनी से छुट्टी लेकर वह अपने गांव में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात्रि में रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला में सीता स्वयंवर की लीला हो रही थी। कुंवर बहादुर सिंह पेटहवा राजा की किरदार निभा रहे थे। अभिनय के दौरान पाठ करते समय अचानक कुंवर बहादुर गिरे उसके बाद वहां मौजूद रामलीला कमेटी के सदस्य उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाए। उठाने के बाद लोग लेकर अस्पताल पहुंचे जहां जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया।
मौत की सूचना मिलने के बाद कुंवर बहादुर सिंह के परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं मौत हो जाने के बाद रामलीला कमेटी के लोगों द्वारा निर्णय लिया गया कि इस बार रामलीला स्थगित रहेगी। पात्र की मौत हो जाने के बाद रामलीला कमेटी के लोग भी काफी दुखी हैं।