November 28, 2024

दौसा में 11 लाख वोटर करेंगे 952 बूथों पर मतदान

0

दौसा.

जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने कहा कि जिले में मतदाता सूची 2023 के चलते मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। दौसा जिले में पांचों विधानसभा को मिलाकर अब तक कुल 11 लाख 97 हजार  662 मतदाता हैं, जिनमें 6 लाख 35 हजार 735 पुरुष मतदाता, पांच लाख 61 हजार 923 महिला मतदाता एवं 04 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।  जिले में दिव्यांगजन मतदाता-15 हजार 768, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता-27 हजार 263, सौ वर्ष से अधिक आयु के मतदाता-329, प्रथम बार वोट करने वाले युवा मतदाता-57 हजार 423 एवं सर्विस वोटर 3 हजार 288 हैं।

जिले में मतदाता जेन्डर अनुपात 884 एवं ईपी अनुपात 623 है।  दौसा जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने कहा कि जिले की बांदीकुई विधानसभा में एक लाख 16 हजार 286 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 03 हजार 983 महिला मतदाता एवं एक मतदाता ट्रांस जेन्डर सहित कुल 2 लाख 20 हजार 270 मतदाता हैं। महवा विधान सभा की बात करे तो यहां पर एक लाख 17 हजार 570 पुरुष मतदाता एवं एक लाख दो हजार 11 महिला मतदाता एवं 2 ट्रांसजेंडर मतदाता सहित कुल 2 लाख 19 हजार 583 मतदाता हैं।

सिकराय विधानसभा क्षेत्र
अब बात करें सिकराय विधानसभा क्षेत्र की तो यहां एक लाख 39 हजार 351 पुरुष मतदाता एवं 1 लाख 22 हजार 895 महिला मतदाता सहित कुल 2 लाख 62 हजार 246  मतदाता हैं। विधान सभा क्षेत्र दौसा की बात की जाए तो यहां एक लाख 27 हजार 687 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 14 हजार 471 महिला मतदाता सहित कुल 2 लाख 42 हजार 158 मतदाता हैं।

लालसोट विधानसभा क्षेत्र
वहीं,  की बात करे तो एक लाख 34 हजार 841 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 18 हजार 563 महिला मतदाता सहित कुल 2 लाख 53 हजार 405 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने कहा कि जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 952 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें विधानसभा बांदीकुई में 197 महवा में 177, सिकराय में 188 दौसा में 176 तथा विधानसभा क्षेत्र लालसोट में 214 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *