November 27, 2024

राजधानी की 7 सीटों पर 20 लाख मतदाता चुनेंगे अपना विधायक

0

भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) की सात विधानसभा सीटों के लिए 20 लाख से ज्यादा मतदाता सात विधायक चुनेंगे. भोपाल की सात सीटों में से छह सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है, जबकि एक सीट पर बीजेपी की ओर से प्रत्याशी उतरना शेष रह गया है. बता दें कि, भोपाल जिला अंतर्गत सात विधानसभा सीट आती हैं, जिनमें बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्यिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा व हुजूर विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सात सीटों में से बीजेपी 6 पर उम्मीदवार उतार चुकी है, जबकि कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

20 लाख से ज्यादा मतदाता
भोपाल जिले की सभी सातों सीटों पर 20 लाख 86 हजार 231 मतदाता हैं. इनमें बैरसिया विधानसभा सीट पर 2 लाख 48 हजार 8 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 28 हजार 604 पुरुष और 1 लाख 19 हजार 400 महिला मतदाता शामिल हैं. इसी तरह भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 2 लाख 45 हजार 652 हैं, जिनमें 1 लाख 23 हजार 796 पुरुष और 1 लाख 21 हजार 849 महिला मतदाता हैं. नरेला विधानसभा सीट पर 3 लाख 49 हजार 472 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 1 लाख 80 हजार 994, महिला 1 लाख 68 हजार 464 शामिल हैं.

इसी तरह भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर 2 लाख 31 हजार 849 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 19 हजार 932 पुरुष मतदाता और 1 लाख 11 हजार 904 महिला मतदाता हैं. भोपाल की मध्य सीट पर 2 लाख 47 हजार 997 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 27 हजार 42 पुरुष मतदाता और 1 लाख 20 हजार 843 महिला मतदाता शामिल हैं. गोविंदपुरा सीट पर 3 लाख 92 हजार 905 मतदाता हैं जिनमें 2 लाख 3 हजार 556 पुरुष मतदाता और 1 लाख 89 हजार 333 महिला मतदाता शामिल हैं. इसी तरह हुजूर विधानसभा सीट पर 3 लाख 70 हजार 346 कुल मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 90 हजार 452 पुरुष मतदाता और 1 लाख 79 हजार 888 महिला मतदाता शामिल हैं.

भोपाल की 6 सीटें लॉक
भोपाल की सात में से 6 सीटों पर दोनों ही दल बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी उतार चुकी है, जबकि एक सीट शेष हैं. इस पर बीजेपी को प्रत्याशी उतारना बाकि हैं. भोपाल की हुजूर सीट से बीजेपी ने पुन: रामेश्वर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने एक बार फिर से नरेश ज्ञान चंदानी को मौका दिया है. इसी तरह गोविंदपुरा सीट पर बीजेपी ने फिर से कृष्णा गौर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रविन्द्र साहू झूमरवाला को प्रत्याशी बनाया है. उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री आरिफ अकील के पुत्र आतिफ अकील को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी यहां सवाल महीने पहले ही पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बना चुकी है.

दक्षिण-पश्चिम सीट से अभी बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी
भोपाल की मध्य सीट से बीजेपी ने धू्रवनारायण और कांग्रेस ने पुन: आरिफ मसूद को मौका दिया है. नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी ने पुन: विश्वास कैलाश सारंग पर विश्वास जताया है, जबकि कांग्रेस ने मनोज शुक्ला को मैदान में उतारा है. बैरसिया सीट से बीजेपी ने पुन: विष्णु खत्री को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार जयश्री हरिकिरण को मैदान में उतारा है. भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से कांग्रेस ने पुन: पीसी शर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी अब तक इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर सकी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *