November 27, 2024

विश्व कप में बल्ले से बड़ा योगदान देने के लिए तैयार हैं यानसन

0

मुंबई.
क्रिकेट जगत भले ही इंग्लैंड के खिलाफ मार्को यानसन की 42 गेंदों पर खेली गई 75 रन की तूफानी पारी से हैरान हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका का यह क्रिकेटर खुद को एक ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनका मानना है कि कभी सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का उनका अनुभव इसमें काम आएगा।

यानसन ने दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ 229 रन की बड़ी जीत में अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने हेनरिक क्लासेन (109) के साथ छठे विकेट के लिए 151 रन की रिकार्ड साझेदारी की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यानसन ने बाद में दो विकेट भी लिये। यानसन ने कहा,''मैं अपने क्रिकेट करियर के शुरू में पारी का आगाज करता था। मैं बल्लेबाजी का बहुत लुत्फ उठाता रहा हूं। हो सकता है कि अन्य बल्लेबाजों की तरह मेरी बल्लेबाजी आकर्षक न हो लेकिन मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है और मैं इस पर कड़ी मेहनत करने की कोशिश करता हूं।''

यानसन ने कहा कि उनकी टीम ने 7 विकेट पर 399 रन के विशाल स्कोर के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने कहा,''हम जानते थे कि विकेट खराब नहीं है। जब मैं क्लासेन का साथ देने के लिए उतरा तो उसने केवल रणनीति पर बात की। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम 400 रन के पास पहुंचेंगे। हमारा लक्ष्य 320 से 350 रन तक बनाने का था।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *