November 27, 2024

आखिरी ओवरों में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए : मिशेल

0

धर्मशाला.
डेरिल मिशेल ने आईसीसी विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ चार विकेट की हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छे मंच का फायदा उठाने में नाकाम रही और डेथ ओवरों में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पाई। मिशेल ने 127 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 130 रन की पारी खेलने के अलावा रचिन रविंद्र (75 रन, 87 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 50 ओवर में 273 रन पर आउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए। भारत ने इसके जवाब में विराट कोहली के 95 रन की बदौलत दो ओवर शेष रहते छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मिशेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मुझे लगता है कि हमने 35 ओवर के आसपास मंच तैयार कर लिया था। मुझे लगता है कि यह उस चरण में भारत जैसी स्थिति ही थी और बेशक हम जानते हैं कि भारत के पास डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए एक विश्व स्तरीय इकाई है। हमें अंत में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और मुझे लगता है कि भारत ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह जाहिर तौर पर काफी खास थी। शमी को तो इनाम मिला ही, साथ ही (जसप्रीत) बुमराह और (मोहम्मद) सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की।''

उन्होंने कहा, ''उन्होंने विकेट चटकाए और 40 ओवर के आसपास हम पिछड़ गए। लेकिन हम जानते थे कि अगर हम जल्दी विकेट लेते हैं और जैसा कि हमने दिखाया, बीच में दबाव बनाने की कोशिश करते रहें तो फिर हम मैच को अंत तक ले जाएंगे और लड़ते रहेंगे। इसके बाद कुछ भी हो सकता है।'' मिशेल ने रविंद्र की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''बेशक इस समय रैच (रविंद्र) काफी अच्छी फॉर्म में है। हम बस मैदान पर बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे थे। एक अद्भुत विश्व कप का हिस्सा बनने का आनंद ले रहे थे, इस तरह के मैदान और इस तरह के दर्शकों के सामने खेलना खास है।''

मिशेल ने साथ ही स्वीकार किया कि कोहली ने मैच को उनकी पहुंच से दूर कर दिया। उन्होंने कहा, ''वह (कोहली) एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह किसी कारण से ही खेल के महान खिलाड़ियों में से एक रहेगा। दबाव में एक बहुत अच्छी पारी और हालांकि वह शतक नहीं बना सका लेकिन उसने अपनी टीम को जीत दिला दी।''

मिशेल ने कहा, ''हां, कीवी टीम के रूप में हम प्रयास करते रहेंगे, अलग-अलग चीजें करते रहेंगे और हम विकेट लेने की कोशिश करते रहेंगे और मुझे अपने गेंदबाजों के प्रयास पर गर्व है। शायद विकेट ओस के कारण बेहतर हो गई, इसलिए हमें वास्तव में अपने प्रयासों पर गर्व है और हम एक सप्ताह से भी कम समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम से मुकाबला करने के लिए उत्सुक हैं।''

उनके साथी खिलाड़ी मिशेल सेंटनर ने भी कोहली की सराहना करते हुए कहा, ''हमें पता है लक्ष्य का पीछा करने में वह (विराट) कितना अच्छा है। आज उसने फिर कर दिखाया। हमारे लिए विकेट चटकाना महत्वपूर्ण था क्योंकि रन गति कभी भी छह से ऊपर नहीं थी। हमने कुछ विकेट चटकाए लेकिन कोहली लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में 'मास्टर' है।'' भारत के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने खराब शुरुआत के बाद अंतिम ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी की और मिशेल ने कहा कि उन्होंने सभी गेंदबाजों पर दबाव डालने का प्रयास किया था।

भारतीय पारी के दौरान अचानक आए घने कोहरे के कारण लगभग 15 मिनट तक खेल रुका रहा और मिशेल से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह की चीज का अनुभव किया है तो उन्होंने कहा, ''हां, यह अजीब था, है ना? मैंने पहले भी वेलिंगटन के केरोरी पार्क में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इसका अनुभव किया है जब कोहरा आया था। तो हां, यह खेल अद्भुत चीजें दिखाता है। निश्चित तौर पर यह एक अद्भुत अनुभव था।''

सेंटनर ने हालांकि कहा कि उन्होंने पहली बार इस तरह की स्थिति का सामना किया है और उन्हें लगा था कि मैच में लंबा व्यवधान होगा। सेंटनर ने कहा, ''पहले कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं किया है। यह रोचक था। बीच में ठीक था लेकिन बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ियों को मुश्किल हो रही थी। ऐसा लग रहा था कि पूरी रात यही स्थिति रहेगी लेकिन जल्द ही सब ठीक हो गया।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *