पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम साँस
नई दिल्ली
वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर आ रही है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लीजेंड्री स्पिनर बिशन सिंह बेदी का सोमवार को निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। इस महान स्पिनर ने 1967 और 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए। उन्होंने 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सात विकेट भी लिए। बेदी भारत की प्रसिद्ध स्पिनर चौकड़ी जिसमें इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन भी शामिल थे, उनका हिस्सा थे। उन्होंने भारत की पहली वनडे जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 12-8-6-1 के उनके बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ों ने 1975 विश्व कप मैच में पूर्वी अफ्रीका को 120 तक सीमित कर दिया था।
बिशन सिंह बेदी का जन्म अमृतसर में 1946 में हुआ था। उन्होंने घरेलू सर्किट में दिल्ली की ओर से खेलते हुए अपना लोहा मनवाया। 370 मैचों में 1,560 विकेट के साथ वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।
बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन एक समय भारतीय स्पिन की महान तिकड़ी हुआ करते थे। उन्होंने भारत की पहली वनडे जीत में अहम भूमिका निभाई। अमृतसर में जन्मे स्पिनर बेदी ने घरेलू सर्किट पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में 370 मैचों में 1,560 विकेट लिए।
बिशन सिंह बेदी ने 31 दिसंबर 1966 को कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डंस में टेस्ट करियर का आगाज किया था, जबकि अगस्त-सितंबर 1979 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था।
दूसरी ओर, पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ 13 जुलाई 1974 को को लॉर्ड्स खेला था, जबकि आखिरी वनडे 16 जून को 1979 को श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था।
बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर
बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था। वह घरेलू स्तर पर दिल्ली के लिए खेलते थे और उसके बाद उनका चयन भारतीय टीम में हो गया। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने नॉर्थहैम्पटनशायर टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था। भारत के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 1966 में ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था जबकि आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 1979 में द ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 67 मैच खेले थे और इसमें उन्होंने कुल 266 विकेट हासिल किए थे। एक इनिंग में उनका बेस्ट प्रदर्शन 98 रन देकर 7 विकेट था जबकि एक टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 194 रन देकर 10 विकेट था। टेस्ट में उन्होंने 14 बार एक पारी में फाइफर लेने का कमाल किया था जबकि एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल एक बार किया था।
बिशन सिंह बेदी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच 13 जुलाई 1974 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था तो वहीं आखिरी वनडे मैच उन्होंने 18 जून 1979 को मैनचेस्चर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। भारत के लिए उन्होंने सिर्फ 10 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए थे और बेस्ट प्रदर्शन 44 रन देकर 2 विकेट रहा था। टेस्ट क्रिकेट में बेदी ने 67 मैचों में 656 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 50 रन था। वनडे के 10 मैचों में उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए थे।