राज्य निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार को बताया भाजपा का , अब सुधारी गलती
भोपाल
प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनावों में विजयी हुए पार्षद उम्मीदवारों की सूचना राजपत्र में प्रकाशित करने में जल्दबाजी के चक्कर में राज्य निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार को भाजपा का बताते हुए सूचना जारी कर दी। अब इस गलती को सुधारा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान रीवा जिले के नगर परिषद त्यौंथर के आम निर्वाचन में पार्षद पद के लिए निर्वाचित ममता देवी जो कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की सीट पर चुनाव जीती थी उन्हें भाजपा उम्मीदवार बताते हुए राजपत्र में सूचना प्रकाशित कर दी गई। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने गलती सुधारते हुए संशोधित सूचना प्रकाशित कराई है।
जावरा में बदला पार्षद का सरनेम
इसी तरह रतलाम जिले के नगरीय निकाय के आम निर्वाचन में नगर पालिका परिषद जावरा में पार्षद पद के उम्मीदवार का सरनेम बदल गया। सुनील कोचट्टा नाम गलती से प्रकाशित करवा दिया गया। अब पुन: नाम सुधारते हुए सुशील कोचट्टा किया गया है। इसमें संशोधन की सूचना पुन: राजपत्र में प्रकाशित करवाई गई है।