November 26, 2024

दूसरे दिन 137 अभ्यर्थियों ने भरे 155 नामांकन

0

भोपाल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को नाम निर्देशन पत्र भरे गए। नाम निर्देशन पत्र भरे जाने के दूसरे कार्य दिवस 23 अक्टूबर को प्रदेश में कुल 137 अभ्यर्थियों द्वारा 155 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। राजन ने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

केदार शुक्ला ने निर्दलीय
सीधी विधानसभा सीट से विधायक केदार शुक्ला ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के चुनाव में केदार शुक्ला का टिकट काटकर उनके स्थान पर यहां से सांसद रीती पाठक को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में नाराज केदार शुक्ला निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में आ गए हैं।

30 को आखरी तारीख
इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को नाम निर्देशन पत्र भरे गए। नाम निर्देशन पत्र भरे जाने के दूसरे कार्य दिवस 23 अक्टूबर को प्रदेश में कुल 137 अभ्यर्थियों द्वारा 155 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। राजन ने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि रहेगी। नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव तारीख
अधिसूचना 21 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर
नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर
नाम वापसी का तारीख 2 नवंबर
मतदान का तारीख 17 नवंबर
परिणाम 3 दिसंबर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *