September 24, 2024

राष्ट्रपति पुतिन को आया हार्ट अटैक, घर में फर्श पर गिरे मिले!, जानिए कैसी है हालत

0

मॉस्‍को
रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के स्‍वास्‍थ्य को लेकर एक बार फिर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। एक टेलीग्राम चैनल की तरफ से दावा किया गया है कि रविवार शाम को जिस समय पुतिन अपने बेडरूम में थे, उन्‍हें कार्डियक अरेस्‍ट हुआ था। इसके साथ ही एक बार फिर इस बारे में खुसफुसाहट शुरू हो गई है कि रूस के राष्‍ट्रपति बीमार हैं। पिछले साल से खबरें हैं पुतिन पैंक्रियास कैंसर से जूझ रहे हैं और उनका स्‍वास्‍थ्य ठीक नहीं है। हालांकि पिछले दिनों पुतिन चीन के दौरे पर भी गए थे और उन्‍हें देखकर किसी को नहीं लगा कि राष्‍ट्रपति का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है।

विदेशी दौरों पर बॉडी डबल
टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर की तरफ से दावा किया गया है कि पुतिन हाल ही में जिन कार्यक्रमों में भी शामिल हुए हैं, जिसमें उनके विदेशी दौरे भी शामिल हैं, उसमें उनके बॉडी डबल या डबल्स की तरफ से मौजूदगी दर्ज कराई गई है। टेलीग्राम चैनल की मानें तो इस समय पुतिन अपने आधिकारिक निवास में एक स्‍पेशन इनटेंसिव केयर यूनिट में हैं। कार्डियक अरेस्‍ट के बाद उन्‍हें यहीं पर लाया गया था।

चैनल की तरफ से कहा गया है कि डॉक्टरों ने पहले ही यह पता लग गया था कि राष्‍ट्रपति को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। इसलिए उन्होंने पुतिन को इलाज मुहैया कराया। डॉक्‍टरों की तरफ से समय पर मदद मिली और उनकी एक हार्ट सर्जरी की गई। इस सर्जरी के बाद पुतिन को होश आ गया।

अब स्थिर है तबीयत

जनरल एसवीआर टेलीग्राम ग्रुप ने लिखा, 'संभव है जब राष्ट्रपति पुतिन गिरे तो मेज पर रखे  बतर्नों पर हाथ लगा होगा और उसकी शोर सुनकर ही सुरक्षा अधिकारी कमरे में आए.' टेलीग्राम ग्रुप ने आगे कहा, "जब पुतिन फर्श पर गिरे हुए थे उनकी आंखे पलटी हुई थी." जनरल एसवीआर मुताबिक, बगल के कमरे से राष्ट्रपति पुतिन के डॉक्टर को बुलाया गया. तत्काल उपचार मिलने के बाद पुतिन होश में आए. इसके बाद पुतिन को एक दूसरे कमरे में ले जाया गया जहां स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध थीं.

'डॉक्टरों ने पुतिन की मौत की बताई तारीख'

रूसी राष्ट्रपति कैंसर सहित कई दूसरी बीमारियों से ग्रसित हैं. टेलीग्राम ग्रुप जनरल एसबीआर ने दावा किया है कि पुतिन की स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि वे सर्दियों के बाद जीवित नहीं रह पाएंगे. टेलिग्राम ग्रुप ने दावा किया है कि दिल का दौरा पड़ने की घटना के बाद पुतिन के कई करीबी लोगों ने फोन पर एक-दूसरे से संपर्क किया और आने वाले दिनों में राष्ट्रपति की मृत्यु होने पर संभावित कार्रवाई के बारे बात करने का फैसला किया.

क्रेमलिन का नो कमेंट
दावे पर क्रेमलिन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि रूस के अधिकारियों की तरफ से पहले भी कई बार इस बात से दृढ़ता से इनकार किया गया है कि 71 साल के पुतिन स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं। जनरल एसवीआर पर पोस्ट में क्रेमलिन के अंदरूनी सूत्रों की तरफ से लिखा गया है कि करीब नौ बजकर पांच मिनट पर व्लादिमीर पुतिन के सुरक्षा अधिकारी, जो ड्यूटी पर उनके घर पर तैनात थे, उन्‍हें राष्‍ट्रपति के बेडरूम से शोर और गिरने की आवाज सुनाई दी थी। दो सुरक्षा अधिकारी तुरंत बेडरूम की तरफ भागे और उन्‍होंने देखा कि पुतिन बिस्तर के बगल में फर्श पर गिरे हुए थे। इसके साथ ही उनके खाने और ड्रिंक्‍स के साथ एक मेज उलटी हुई पड़ी थी।

पहले भी आईं खराब हेल्‍थ की खबरें
टेलीग्राम चैनल के मुताबिक शायद जब राष्‍ट्रपति गिरे, तो वह मेज और बर्तनों से टकराए होंगे जिसकी वजह से सामान फर्श पर गिर गया था। पुतिन फर्श पर गिरे हुए थे और अपनी आंखें घुमा रहे थे और उनके शरीर में अकड़न थी। जो डॉक्टर घर पर ड्यूटी पर तैनात थे और उन्हें तुरंत बुलाया गया। चैनल के मुताबिक उसकी तरफ से पहले भी कई बार ऑन्कोलॉजी और कई दूसरी बीमारियों की वजह से पुतिन के स्वास्थ्य में गिरावट के बारे में बताया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *