भूपेश सरकार को सत्ता विरोधी लहर का डर; इसलिए कांग्रेस ने पहली बार काटे 22 विधायकों के टिकट
रायपुर.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तीसरी सूची रविवार को जारी की। इस सूची में सात नामों की घोषणा की गई। 4 विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाकर उनका टिकट काट दिया गया। इससे पहले 30 प्रत्याशियों की पहली सूची में 8 विधायकों के टिकट काटे गए थे। इसके बाद 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 10 विधायकों के टिकट काटे गए थे। अब 7 प्रत्याशियों की तीसरी सूची में फिर 4 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। इस तरह राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने मौजूदा 22 विधायकों के टिकट काटे हैं। इस तरह से कांग्रेस ने प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
कसडोल से वर्तमान विधायक शकुंतला साहू का टिकट काटकर संदीप साहू को दिया गया है। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को दोबारा टिकट दिया गया है। हालांकि वो भी डेंजर जोन में थे, लेकिन सीएम भूपेश बघेल के करीबी होने से संगठन में उनकी सीट पर कैची नहीं चलाई। हालांकि उनकी सीट पर भी पार्टी हाईकमान की कैची चलना तय था, लेकिन सीएम भूपेश के करीबी होने से इस बार उनका टिकट बच गया है। उन्हें दोबारा टिकट मिलने पर रायपुर के सिंधी समाज में नाराजगी है। समाज का कहना है कि रायपुर उत्तर में सिंधी समाज की उपेक्षा की गई है। रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा को दोबारा टिकट मिलने पर कांग्रेस नेता और सिंधी अकादमी के डायरेक्टर अर्जुन वासवानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि पार्टी की ओर से समाज की उपेक्षा हुई है। इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। वासवानी रायपुर उत्तर से अपने लिए दावेदारी कर रहे थे। पहली बार महासमुंद और सरायपाली सीट से महिलाओ को अवसर दिया है। महासमुंद से विधायक विनोद चंद्राकर का टिकट काटकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर और सरायपाली से मौजूदा विधायक किस्मतलाल नंद की जगह चातुरी नंद को उम्मीदवार बनाया गया है। सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुर्व का टिकट कटा है। उनकी जगह अंबिका मरकाम को टिकट दिया गया है। तीसरी सूची में दो नए चेहरों में दो महिलाओं को मौका दिया गया है।
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में इनकी चली
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में भी सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की चली है। उनकी टीम के विधायकों, करीबियों और समर्थकों को टिकट मिला है। माना जा रहा है कि भूपेश सरकार को कहीं न कहीं सत्ता विरोधी लहर (एंटी इनकंबेंसी) का डर था, यानी इन सीटों पर कांग्रेस को हारने की डर सता रही थी। दूसरी ओर कांग्रेस के सर्वे में इन 4 विधायकों के रिपोर्ट अच्छे नहीं थे। कुल मिलाकर कांग्रेस ने अब तक जिन मौजूदा 22 विधायकों के टिकट काटे में उसमें यही कहा जा रहा है कि उनके परफॉरमेंस ठीक नहीं थे। 22 विधानसभा सीटों पर राज्य सरकार को हार का डर था। इसलिए प्रदेश की सियासत में पहली बार 22 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है। इस प्रकार भूपेश सरकार ने 71 विधायकों में से 22 का टिकट काटकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। केवल मौजूदा 49 विधायकों पर ही पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है।
आरक्षण का हाल
कांग्रेस की तीसरी सूची में 7 सीटों में से एक-एक सीट अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। पांच सामान्य सीटों में से तीन पर अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को उतारा है। कांग्रेस की तीसरी सूची में 1 मौजूदा विधायक सहित चार महिला उम्मीदवार को मौका दिया गया है। इस लिस्ट में दो नए चेहरों को मौका दिया गया है। अंबिका मरकार 2013 में चुनाव लड़ी थी, लेकिन वो हार गई थीं। पार्टी ने ओंकार साहू को धमतरी सीट से मैदान में उतारा है, जिसे वह 2018 के चुनाव में नहीं जीत सके थे।
जानें चुनावी कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 90 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस की पहली सूची में इन 8 विधायकों के कटे टिकट
नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह बंजारे
पंडरिया से ममता चंद्राकर
खुज्जी से छुन्नी चंदू साहू
डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल
अंतागढ़ से अनूप नाग
कांकेर से शिशुपाल सोरी
दंतेवाड़ा से देवती कर्मा
चित्रकोट से रजमन बैंजाम
कांग्रेस की दूसरी सूची में इन 10 विधायकों के टिकट कटे
मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का टिकट काटा गया है, उनकी जगह पर रमेश सिंह को टिकट मिला
बिलाईगढ़ से चंद्रदेव प्रसाद राय का टिकट काटा गया है। उनकी जगह पर महिला प्रत्याशी कविता प्राण लहरे को टिकट मिला
प्रतापपुर से पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का टिकट काटकर राजकुमारी मरावी को टिकट दिया गया है
रामानुजगंज से बृहस्पत सिंह का टिकट काट कर अजय तिर्की को टिकट दिया गया है
सामरी से चिंतामणि महाराज का टिकट काट कर विजय पैकरा को दिया गया है
लैलूंगा से चक्रधर प्रसाद सिदार का टिकट काट कर विद्यावती सिदार को दिया गया है
पाली तानाखार से मोहित राम का टिकट काट कर तुलेश्वरी सिदार को दिया गया है
धरसीवा से अनिता योगेंद्र शर्मा का टिकट काट कर पूर्व सांसद छाया वर्मा को टिकट दिया गया है
रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा का टिकट काट कर पंकज शर्मा को दिया गया है, हालांकि ये सीट परिवार में ही गई है।
जगदलपुर में रेखचंद जैन का टिकट काट कर जतिन जायसवाल को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस की तीसरी सूची में इन 4 विधायकों के कटे टिकट
कसडोल से विधायक शकुंतला साहू
महासमुंद से विधायक विनोद चंद्राकर
सरायपाली से विधायक किस्मतलाल नंद
सिहावा से विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुर्व
कांग्रेस की दूसरी सूची में 10 महिला प्रत्याशी को मौका
प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी
लैलूंगा से विद्यावती सिदार
सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े
पाली-तानाखार से दुलेश्वरी सिदार
तखतपुर से रश्मि आशीष सिंह
पामगढ़ से शेषराज हरवंस
बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे
धरसींवा से छाया वर्मा
कुरूद से तारिणी चंद्राकर
संजारी बालोद से संगीता सिंह
पहली सूची में इन नए चेहरों को मिला मौका
पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी
डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव से गिरीश देवांगन
खुज्जी से भोलाराम साहू
अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई
कांकेर से शंकर ध्रुव
दंतेवाड़ा से छविंद्र कर्मा
दूसरी सूची में इन नए चेहरों को मिला मौका
मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह
प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी
रामानुजगंज से अजय तिर्की
सामरी से विजय पैकरा
लैलूंगा से विद्यावति सिदार
पाली-तानाखार से दुलेश्वरी सिदार
कोटा से अटल श्रीवास्तव
लोरमी से थानेश्वर साहू
मुंगेली से संजीत बनर्जी
बेलतरा से विजय केशरवानी
अकलतरा से राघवेंद्र सिंह
जैजैपुर से बालेश्वर साहू
बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे
बलौदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी
भाटापारा से इंद्र कुमार साव
धरसीवां से छाया वर्मा
रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा
कुरूद से तारिणी चंद्राकर
वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर
अहिवारा से निर्मल कोसरे
जगदलपुर से जतिन जायसवाल
कांग्रेस की तीसरी सूची में ये नए चेहरे
सरायपाली- चातुरी नंद
कसडोल से संदीप साहू
पहली सूची में इन विधायकों को मिला दूसरी बार मौका
कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, वर्तमान विधायक
खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, वर्तमान विधायक
डोंगरगांव से दिलेश्वर साहू, वर्तमान विधायक
मोहला-मानपुर से इंद्रशाह मंडावी, वर्तमान विधायक
केशकाल से संतराम नेताम, वर्तमान विधायक
नारायणपुर से चंदन कश्यप, वर्तमान विधायक
बस्तर से लखेश्वर बघेल, वर्तमान विधायक
बीजापुर से विक्रम मांडवी, वर्तमान विधायक
भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, वर्तमान विधायक
कांग्रेस की पहली सूची में 4 पर महिलाओं का दबदबा
डोंडीलौहारा से अनिला भेड़िया को दोबारा मौका, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, वर्तमान विधायक
डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, नए चहेरा
भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडवी, वर्तमान विधायक
पहली सूची में इन कैबिनेट मंत्रियों को मिला दूसरी बार मौका
अंबिकापुर से त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव, डिप्टी सीएम
सीतापुर से अमरजीत भगत, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
खरसिया से उमेश पटेल, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
सक्ति से डॉ. चरण दास महंत, वर्तमान स्पीकर
कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
आरंग से डॉ. शिवकुमार डहरिया, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
डोंडीलोहारा से अनिला भेंड़िया, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
पाटन से भूपेश बघेल, सीएम
दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री
साजा से रविंद्र चौबे, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
कवर्धा से मोहम्मद अकबर, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
कोंटा से कवासी लखमा, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, वर्तमान कैबिनेट मंत्री