November 25, 2024

देश में 36 प्रतिशत शहरी लोग इस बार दिवाली पर ज्यादा खर्च करने को उत्सुक

0

रायपुर
इस वर्ष दिवाली का त्यौहार व्यापारियों के लिए बड़ा व्यापार करने की सौगात लेकर आ रहा है। उम्मीद जताई जाती है की पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण सुस्त रहा दिवाली का त्यौहारी व्यापार इस वर्ष बेहतर तरीके से बिक्री का एक बड़ा मौका देगा। यूगोव द्वारा किये गए एक सर्वे के अनुसार शहरों में रहने वाले लोग इस बार पिछले दो वर्ष की दिवाली के मुकाबले ज्यादा खर्च करना चाहते हैं। यूगोव की रिपोर्ट के अनुसतर 36 प्रतिशत शहरी लोग इस दिवाली पर ज्यादा खर्च करने को तैयार दिखाई देते हैं जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 29 प्रतिशत तथा 2021 में 17 प्रतिशत था – यह बताते हुए कॉन्फेडरेशन आॅफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने कहा की इस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कैट प्रदेश सहित देश भर के व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने का सुझाव देगा। शहरों में यदि व्यापार बढ़ता है तो उसका मतलब साफ है की छोटे शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांग ज्यादा होगी क्योंकि इन क्षेत्रों के व्यापारी आसपास के बड़े शहरों से ही सामान खरीदते है। उन्होंने कहा की न केवल बी टू सी में बल्कि बी टू बी में दिवाली की त्यौहारी बिक्री पर बड़ा उछाल आने की संभावना है।

श्री पारवानी एवं दोशी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के कारण बाजारों में चहल-पहल बहुत धीमी थी और उपभोक्ता आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। हालांकि, इस साल ऐसा लगता है कि उपभोक्ता दिवाली त्योहार को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए अधिक उत्सुक हैं, जो निश्चित रूप से व्यापारियों के लिए अधिक व्यवसाय लाएगा। यूगोव की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिवाली खर्च सूचकांक पर आधारित है जो दशार्ता है कि इस वर्ष खर्च करने का इरादा 90.71, 94-45 है जबकि  2021 में 90.71 और 2020 में 80.96 था। इससे यह भी जाहिर होता है की अर्थव्यवस्था भी सुधर रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल शहरी लोग जिन क्षेत्रों में ज्यादा खर्च करना चाहते हैं इसमें प्रमुख रूप से घरेलू उपकरण, यात्रा, स्वास्थ्य, गृह सज्जा और सोना शामिल हैं जबकि कैट को यह उम्मीद है की इन सेक्टर के अलावा  इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, रेडीमेड गारमेंट्स, गिफ्ट आइटम्स, एफएमसीजी सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इलेक्ट्रिकल फिक्स्चर और फिटिंग आदि अन्य व्यापार के कार्यक्षेत्र होंगे जहाँ इस वर्ष व्यापार में अधिक वृद्धि की सम्भावना है।

पारवानी एवं दोशी ने बताया की 31 अगस्त  से 9 सितम्बर तक देश में गणेश उत्सव मनाया जाएगा जो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में विशेष रूप से बेहद धूमधाम से मनाया जाएगा। 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक नवरात्रि त्यौहार, रामलीला तथा दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जाएगा वहीं 24 अक्टूबर को दिवाली तक देश के सभी भागों में अनेक त्यौहार मनाए जाएंगे । यानी 31 अगस्त से 24 अक्टूबर तक भारत में त्योहारों का मौसम होगा और उसके बाद शादियों का सीजन होगा। उम्मीद है कि इस साल घरेलू व्यापार में कारोबार में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *