नवंबर में पीएम किसान की 15वीं किस्त आएगी खाते में, ये जरूरी काम
नईदिल्ली
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लाभार्थियों को पीएम किसान पोर्टल के जरिए 4 कार्यों को जरूर करने के लिए कहा गया है, ताकि उन्हें समय पर किस्त का पैसा मिल सके. 15वीं किस्त का पैसा इसी माह अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में या फिर अगले माह नवंबर की 30 तारीख से पहले जारी होने की संभावना है.
फरवरी में 13वीं और जुलाई 14वीं किस्त का पैसा आ चुका है
पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए 14वीं किस्त के तहत 17000 करोड़ रुपये जारी किए थे. यह रकम 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई थी. जबकि, उससे पहले 13वीं किस्त का पैसा फरवरी 2023 में जारी किया गया था.
सीधे खाते में आएंगे रुपये
बता दें कि पीएम किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के तहत पात्र किसानों को प्रति किस्त 2000 रुपये और एक वर्ष में कुल 6000 रुपये मिलते हैं। लाभार्थी किसानों के आधार और एनपीसीआई से लिंक बैंक खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसलिए आप चेक कर लें कि आपका बैंक अकाउंट आधार और एनपीसीआई से लिंक है या नहीं।
लाभार्थी सूची में देखें अपना नाम
– पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं।
– दाहिने कोने में 'Beneficiary list' टैब पर क्लिक करें।
– ड्रॉप-डाउन से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करें।
– 'Get report' टैब पर क्लिक करें। अब आपको लाभार्थी सूची की डिटेल दिख जाएगी।
इस तरह देखें योजना का स्टेटस
– पीएम किसान की वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं।
– नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। Get data पर क्लिक करें। अब आपको स्टेटस दिख जाएगा।
बता दें कि 15वीं किस्त ट्रांसफर किए जाने के बाद भी अगर किसी लाभार्थी के खाते में नहीं दिखाई दे तो परेशान न हों। आप आधिकारिक वेबसाइट @ pmkisan.gov.in पर पीएम किसान लाभार्थी सूची 2023 को चेक करके इसके बारे में जानकारी कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे क्यों ट्रांसफर नहीं किए गए हैं।
27 नवंबर को 15वीं किस्त का पैसा मिलने की संभावना
13वीं और 14वीं किस्त का पैसा पा चुके किसान अब 15वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है. यह रकम 3 बार में 2-2 हजार रुपये के रूप में मिलती है. 15वीं किस्त में भी किसानों को 2 हजार रुपये मिलने हैं. कहा जा रहा है कि सरकार 30 नवंबर 2023 से पहले यानी 27 नवंबर को 15वीं किस्त सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकती है.
पीएम किसान किस्त पाने के लिए लाभार्थियों को करने होंगे 4 काम
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 15वीं किस्त का पैसा पाने के लिए 4 जरूरी काम करने होंगे. तभी उन्हें खाते में रकम मिल सकेगी.
आधार नंबर के साथ बैंक खाता रजिस्टर्ड होना चाहिए
बैंक खाता एनपीसीआई से जुड़ा होना जरूरी
केवाईसी डिटेल्स भी कंप्लीट होनी चाहिए
भू-सत्यापन यानी भूमि संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी
इसके अलावा लाभार्थी को किस्त का पैसा तभी मिलेगा जब उसका नाम बेनेफिशियरी लिस्ट में दर्ज हो.