November 25, 2024

महुआ मोइत्रा ने किया संसदीय समिति के आगे पेशी से इनकार, संसदीय समिति ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया

0

नई दिल्ली
रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसदीय समिति ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन महुआ मोइत्रा ने पेश होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मुझे नोटिस भेजने से पहले तो यह जानकारी टीवी पर ही साझा कर दी गई थी। उन्होंने साफ कहा कि मैं संसदीय समिति के सामने पूछताछ के लिए नहीं जाऊंगी। महुआ मोइत्रा ने एक्स पर लिखा, 'एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने 31 अक्टूबर को पेश होने के समन की जानकारी मुझे आधिकारिक तौर पर ईमेल किए जाने से पहले लाइव टीवी पर दी थी। इसके अलावा सारी शिकायतें और एफिडेविट्स भी मीडिया में जारी किए गए थे।'

महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह एथिक्स कमेटी के आगे 4 नवंबर के बाद ही किसी तारीख को पेश होंगी। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रम हैं, जो पहले से तय थे। अब उनके खत्म होने के बाद ही मैं पेश होऊंगी। महुआ पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट के एवज में संसद में गौतम अडानी को लेकर कई सवाल पूछे थे। इसे लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था और उनके खिलाफ जांच की मांग की थी। आरोप है कि मोइत्रा के लॉग इन डिटेल्स भी हीरानंदानी के पास थे और उन्होंने सवाल अपलोड कराया था, जिसे महुआ ने संसद में पूछ लिया।

खुद दर्शन हीरानंदानी ने भी एक एफिडेविट जारी कर महुआ मोइत्रा के साथ डील की बात कही है। वह सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि महुआ मोइत्रा का कहना है कि दर्शन हीरानंदानी से बंदूक की नोक पर एफिडेविट लिखवाया गया था। गुरुवार को ही एथिक्स कमेटी ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहदराई से पूछताछ की थी। जय अनंत की महुआ से कई सालों से अदावत चल रही है, दोनों कभी पार्टनर थे, लेकिन डॉगी को लेकर विवाद हुआ तो फिर अलग हो गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *