November 25, 2024

नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला आज

0

कोलकाता.
वर्ल्ड कप का कारवां अब ईडन गार्डंस पहुंच गया है, जहां शनिवार को नीदरलैंड और बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी बहुत उम्मीदें बनाए रखने के लिये एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. खेलों को लेकर दीवानगी के लिए मशहूर शहर दुर्गापूजा के बाद अब क्रिकेट का उत्सव मनाने के लिए तैयार है. वर्ल्ड कप शुरू हुए 23 दिन और 27 मैच हो चुके हैं लेकिन ईडन पर यह पहला मुकाबला है.

वर्ल्ड कप को लेकर यहां रोमांच हालांकि नजर नहीं आ रहा है. इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के अलावा दूसरा सेमीफाइनल भी होना है. बांग्लादेश और नीदरलैंड ने अब तक चार में से एक ही मैच में जीत दर्ज की है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसे बदकिस्मती कहें या रणनीति का अभाव, बाकी के मैचों में उसने लय खो दी.

पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड, पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड और मेजबान भारत के खिलाफ पिछले तीन मैचों में बांग्लादेश पूरी तरह नाकाम रहा. उसके बाद साउथ अफ्रीका ने शाकिब अल हसन की टीम को करारी शिकस्त दी. टीम का मनोबल इस कदर गिर गया कि शाकिब को टूर्नामेंट के बीच में अपने बचपन के कोच नजमुल फहीम के साथ मिलकर कुछ तकनीकी मसले सुलझाने के लिए स्वदेश लौटना पड़ा.

अब देखना यह है कि आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर शाकिब की तकदीर पलटती है या नहीं. वर्ल्ड कप में चार पारियों में वह 56 रन ही बना सके हैं, जबकि 6 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश को तीसरे नंबर के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो ने भी निराश किया है, जो पिछले चार मैचों में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. एशिया कप में कामयाब रहे तौहीद हृदय ने तीन पारियों में सिर्फ 68 रन बनाए हैं. सीनियर बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने 111 रन की पारी खेली जिनकी चयनकर्ताओं ने पहले अनदेखी की थी. लिटन दास ने दो अर्धशतक जमाए हैं.

गेंदबाजी में तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, हसन महमूद और मुस्ताफिजूर रहमान के चौतरफा तेज आक्रमण को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वहीं धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली डच टीम के लिए इसके अलावा कुछ भी सकारात्मक नहीं रहा है. पिछले दो मैचों में उसे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने हराया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो पूरी टीम 90 रन पर आउट हो गई और वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी हार का सामना किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *