November 25, 2024

सरकार थोक मार्केट में उतारेगी प्याज का बफर स्टाक, महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिश

0

 इंदौर
 त्यौहारी और चुनावी मौसम में प्याज की बढ़ती महंगाई सरकार के लिए भी चिंता का सबब बन रही है। खरीफ का नया प्याज आने के बाद प्याज के दामों में नरमी की उम्मीद है। हालांकि अब तक फसल आने में देरी की आशंका है। ऐसे में दीवाली के मौके पर महंगा प्याज उपभोक्ताओं को तो परेशान कर ही सकता है खेरची महंगाई दर को भी ऊपर ले जाएगा। लिहाजा सरकार ने अब प्याज की सरकारी बिक्री से ऊंचे हो रहे दामों में नरमी लाने का उपाय खोजा है।

सरकारी गोदाम में अब तक करीब 7 लाख टन प्याज का बफर स्टाक मौजूद है। केंद्र की ओर से इस स्टाक की बढ़ी मात्रा धीरे-धीरे देश के थोक बाजारों में बिक्री की जाएगी। इसमें दीवाली के आसपास तेजी आएगी। हालांकि इसकी शुरुआत कर दी गई है। करीब 1.7 लाख टन प्याज 16 राज्यों के बाजार में उतारा जा रहा है। इसमें दिल्ली-पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्य शामिल है लेकिन मध्य प्रदेश शामिल नहीं है। अगले चरण में दीवाली के पहले बड़ी खेप थोक बाजारों में उतारी जाएगी। ऐसे में दीवाली के आसपास प्याज के दामों में नरमी आने की उम्मीद है।

नवंबर अंत
 में खरीफ का प्याज आ जाने लगेगा। ऐसे में खुद ब खुद प्याज के दाम नरम पड़ने की उम्मीद है। एक महीने के लिए सरकार ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। सरकारी कदमों को देखते हुए अब थोक बाजार भी प्याज में बहुत ज्यादा उछाल की उम्मीद नहीं कर रहा है। माना जा रहा है एक सप्ताह तक तेजी जारी रहने के बाद दामों में फिर से नरमी का रूख आएगा।

 इंदौर में प्याज के दाम 5000 पार, लहसुन भी मजबूत

मंडियों में प्याज के दामों में जोरदार तेजी का दौर देखा जारी है। प्याज ने पांच हजार रुपये क्विंटल का स्तर पार कर लिया है। गुरुवार को चोईथराम थोक मंडी में प्याज सुपर 5300 रुपये क्विंटल बिका। एक सप्ताह में ही करीब एक हजार रुपये का उछाल आ गया है। इंदौर के खेरची बाजार में प्याज 90 रुपये किलो तक बिक रहा है।

प्याज की आवक 35 हजार बोरी रही। गोल्टा प्याज में फिर से अच्छी मजबूती आ रही है। मांग के कारण गोल्टा प्याज 3300 रुपये तक बिका। आलू की आवक 20 हजार बोरी रही। आलू चिप्स क्वालिटी 1100-1200 रुपये बिका। आलू में अभी अच्छी क्वालिटी के माल का अभाव है। लहसुन के दामों में मजबूती है। लहसुन ऊंटी बेस्ट 13500 रुपये क्विंटल के दाम पर बिकी। लहसुन की आवक सात हजार बोरी रही।

इंदौर मंडी भाव

प्याज सुपर 5000-5300, एवरेज 4500-4800, गोल्टा 2800-3300, गोल्टी 1800-2200, आलू चिप्स 1000-1200, राशन 800-900, गुल्ला 500-700, लहसुन ऊंटी बोल्ड 13500-14000, सुपर बोल्ड 12500-13000, बोल्ड 10500-11000, एवरेज 7500-8000, बारीक 5000-7000 रुपये क्विंटल।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *