November 25, 2024

ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

0

जयपुर.

केंद्र की भाजपा सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को ईडी के माध्यम से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रोष जताते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कार्रवाई शुरू हो जाती है। सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी छापेमारी के लिए पहुंच जाती है। ये कार्रवाई पूरे साल क्यों नहीं की जाती। अगर जांच करनी है या छापा मारना है तो कभी भी करो, चुनाव आते ही क्यों कार्रवाई की जाती है। चुनाव सामने आते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी की गई और वैभव गहलोत को नोटिस थमा दिया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राजस्थान सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक गंगा देवी, गोपाल मीणा, रफीक खान, वेदप्रकाश सोलंकी, आलोक बेनीवाल, इन्दिरा मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, नसीम अख्तर इंसाफ, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, कैलाश मीणा, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव जसवंत गुर्जर, रामसिंह कस्वा, स्वर्णिम चतुर्वेदी, आर. सी. चौधरी, जियाउर रहमान, देशराज मीणा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम, प्रदेश कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत, युवा कांग्रेस के यशवीर सूरा, सतवीर आलोरिया, सतवीर चौधरी, वक्फ बोर्ड के चेयरमेन डॉ. खानू खॉं बुधवाली, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *