मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी से पूछे 9 सवाल
भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका से 9 सवाल करते हुए जवाब मांगा है। उन्होंने पूछा है कि गरीब बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को जो 1000 रुपए देते थे, कमलनाथ ने उसे क्यों बंद किया? संबल योजना क्यों बंद की? गरीब बहन के पैसे देना बंद कर दिए? बेटा बेटा-बेटी के जन्म के 12000, बच्चों के लैपटॉप क्यों बंद कर दिए? बेटियों की शादी के क्यों पैसे नहीं दिए? तीर्थ दर्शन योजना क्यों बंद की? किसान सम्मान निधि की राशि के लिए किसानों की लिस्ट क्यों नहीं भेजी? गरीबों के मकान जो प्रधानमंत्री ने भेजे थे, वापस क्यों कर दिए? प्रियंका जी जवाब देना पड़ेगा, कमलनाथ ने 2 लाख से ज्यादा मकान वापस कर दिए।
एक और बड़ा अपराध किया 2019 में जल जीवन मिशन लागू हुआ। हर गांव में हर घर में टोटी वाला नल लगाकर जल देने के लिए आपने महिलाओं के साथ अन्याय किया। जल जीवन मिशन शुरू ही नहीं किया और फिर कह रहे हैं। आपने कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे , 4000 का एक पैसा भी दिया युवाओं को, फिर ठगने आ रहे हो।