November 25, 2024

राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की, 21 उम्मीदवार किए घोषित

0

जयपुर
राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम थे, अब तक कुल 44 प्रत्याशी के नाम घोषित किए है। बता दें आप राजस्थान में पहली बार चुनाव लड़ रही है। AAP की दूसरी लिस्ट 21 उम्मीदवार घोषित किए है। सूची  में बीकानेर पश्चिम से मनीष शर्मा को टिकट दिया गया है। बेहरोर से हरदान सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है। संचौर से रामलाल विश्नोई, खानपुर से दीपेश सोनी को जगह मिली है। आम आदमी पार्टी वैसे तो 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता गठबंधन INDIA में शामिल है। राजस्थान चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। 26 अक्टूबर को AAP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। जिसमें 23 कैंडिडेट्स के नाम शामिल थे। अब पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 21 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं।

जोधपुर से रोहित जोशी को टिकट
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में सीकर सीट पर झाबर सिंह खिच्चर को टिकट दिया गया है। शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी, चोमू से हेमंत कुमार कुमावत को टिकट दिया है। करौली से हिना फिरोड बेग, जोधपुर से रोहित जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है। आप की सूची के अनुसार बीकानेर वेस्ट-मनीष शर्मा,  रतनगढ़- संजू बाला, सीकर- झब्बर सिंह खीचड़, शाहपुरा- रामेश्वर प्रसाद सैनी,  चौमू- हेमंत कुमार कुमावत, सिविल लाइंस- अर्चित गुप्ता, बस्सी- रामेश्वर प्रसाद, बहरोड़- हरदान सिंह गुर्जर, रामगढ़ से विश्वेंद्र सिंह, नदबई-रोहिताश्व चतुर्वेदी, करौली-हीना फिरोज बैग को उम्मीदवार बनाया है।

मारवाड़ जंक्शन-नरपत सिंह को बनाया उम्मीदवार
सवाई माधोपुर-मुकेश भूप्रेमी, खंडार- मनफूल प्रेमी, मारवाड़ जंक्शन-नरपत सिंह, बाली-लाल सिंह, जोधपुर- रोहित सिंह, सांचोर-रामविलास विश्नोई, शाहपुरा- पूर्णमल खटीक, पीपल्दा-दिलीप कुमार मीना, छबड़ा-आरपी मीना, खानपुर-दीपेश सोनी। बता दें आम आदमी पार्टी का राजस्थान में किसी के साथ गठबंधन नहीं है। जबकि पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है। राजस्थान आप प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि पार्टी ने मजबूत प्रत्याशी खड़े किए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *