November 25, 2024

कार से 6 लाख 90 हजार का कैश बरामद, एक राउंडअप

0

धौलपुर.

सदर थाना पुलिस एवं चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को एनएच 11बी स्थिति सूरजपुर गांव के मोड़ पर कार्रवाई करते हुए एक कार से छह लाख 90 हजार की अवैध राशि बरामद की है। कार चालक को राउंडअप किया गया है। इनकम टैक्स विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए जब्त राशि को सुपुर्द कर दिया गया है।

सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मीणा ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी, बदमाश एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है। नाकाबंदी अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार बदमाश एवं तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया शुक्रवार को चुनाव आयोग की टीम के साथ सदर थाना इलाके के बाड़ी हाईवे पर सघन नाकाबंदी लगाई गई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बाड़ी की तरफ से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली तो छुपे हुए 6 लाख 90 हजार कैश बरामद हुए। उन्होंने बताया गाड़ी चालक 36 वर्षीय विनोद कुमार गर्ग पुत्र रमेश चंद्र गर्ग निवासी बसेड़ी से पूछताछ की गई तो राशि के संबंध में संतोष जनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कैश को जब्त कर मौके पर इनकम टैक्स विभाग की टीम को बुलाया गया। बरामद की गई राशि को अग्रिम कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। गाड़ी चालक विनोद कुमार गर्ग को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया इससे पूर्व पुलिस अलग-अलग कार्रवाई में करीब 40 लाख रुपये का कैश बरामद कर चुकी है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का सघन नाकाबंदी अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर भी सघन नाकाबंदी अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *